धनबाद. बिहार जदयू के प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा है कि जनता परिवार के मिलन की प्रक्रिया बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो जायेगी. साथ ही जनता परिवार बिहार का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी. रविवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में श्री कुमार ने कहा कि जनता परिवार के विलय की प्रक्रिया में कहीं कोई अड़चन नहीं है. मुलायम सिंह यादव अधिकृत हो चुके हैं. नेपाल में आये भूकंप के कारण विलय की प्रक्रिया थोड़ी टली है. लेकिन, जल्द ही प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि गैर भाजपा दलों का मोरचा बने. लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में विधानसभा के हुए उप चुनाव में जदयू, राजद एवं कांग्रेस ने मिल कर लड़ा था तो 11 में से छह सीटें जीते थे. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी. जनता परिवार पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी. नेतृत्व के सवाल पर कहा कि बिहार में अभी भी सदन के अंदर राजद नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री के रूप में समर्थन कर रही है. छह दलों के विलय के बाद भी बिहार में नेता नीतीश कुमार ही रहेंगे. वही चुनाव बाद फिर सीएम बनेंगे. किसानों के नहीं आये अच्छे दिन जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार कॉरपोरेट घराने के लिए काम कर रही है. भू-अधिग्रहण विधेयक भी पूंजीपतियों के हित में ही लाया गया है. किसानों के अच्छे दिन नहीं आये. नये कानून से किसान अपनी जमीन की रक्षा भी नहीं कर पायेंगे. इस दौरान जदयू नेता सुशील कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह, राकेश सिंह, मुन्ना सिन्हा, अरविंद राय भी मौजूद थे.
नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव : नीरज असंपादित
धनबाद. बिहार जदयू के प्रवक्ता एवं विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा है कि जनता परिवार के मिलन की प्रक्रिया बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो जायेगी. साथ ही जनता परिवार बिहार का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी. रविवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में श्री कुमार ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement