ओरमांझी: रांची-रामगढ़ फोर लेन पर रामगढ़ के लोगों को थोड़ी राहत मिल गयी है. उन्हें अब रांची जितना ही टोल टैक्स देना होगा. यानी एक तरफ से 30 रुपये और एक दिन में दोनों तरफ से 45 रुपये. इसके लिए शर्त यह है कि चालक को स्थानीय होने के लिए पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दिखाना होगा. वर्तमान में रांची के लोगों के लिए चार पहिया वाहनों का टोल टैक्स एक तरफ का 30 रुपये व दोनों तरफ का 45 रुपये है. जबकि रामगढ़ के लोगों के लिए चार पहिया वाहनों का टैक्स 55 रुपये और दोनों ओर के लिए 85 रुपये देना होता था.
आजसू के विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, एनएचआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अवधेश कुमार व सदर एसडीओ अमित कुमार, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ जितेंद्र कुमार के बीच हुई वार्ता के बाद समझौता हुआ. इससे पूर्व आजसू के विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़ के लोगों से अधिक टोल टैक्स अधिक वसूले जाने के विरोध में टोल टैक्स काउंटर के समक्ष ही धरना पर बैठ गये.
इस दौरान आठ घंटे तक टोल टैक्स वसूली बंद रही. विधायक का कहना था कि जब तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा नहीं होता है ,तब तक टोल टैक्स नहीं लिया जाये. विधायक चार पहिया वाहनों के टैक्स को कम करने की भी मांग कर रहे थे. धरना स्थल पर रोशन चौधरी, विजय साहू, अशोक प्रजापति सहित आदि कई लोग उपस्थित थे.