रांची. निसान ने भारत में भी अपनी इकाई लगायी है. यहां आरएंडडी भी बनायी गयी है. प्रधानमंत्री के अभियान मेड इन इंडिया को निसान सार्थक कर रही है. यह बातें निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने कहीं. टाइटन निसान के उदघाटन के बाद बातचीत में उन्होंने बताया कि 600 एकड़ में 4000 करोड़ रुपये की लागत से उत्पादन इकाई लगायी गयी है. कंपनी भारत केे बाजार में तेजी से विस्तार कर रही है. पिछले साल कंपनी ने 24 प्रतिशत का ग्रोथ किया. दुनिया में चौथी सबसे बड़ी कार कंपनी होने के हिसाब से भारत में भी कंपनी का प्लान बेहतर करना है. श्री मल्होत्रा ने कहा कि निसान की कारंे क्वालिटी व तकनीक के मामले में विश्वस्तरीय हैं. पिछले साल कार निर्यात के मामले में निसान ने बाजी मारी. भारत से सबसे ज्यादा कारें निसान माइक्रा दूसरे देशों में निर्यात की गयी. कंपनी के 126 शहरों मेंं 190 आउटलेट्स हैं. इसके साथ ही सर्विस सेंटर बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है. लोगों को हर जिले में सर्विस मिले, इसके लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास हर रेंज की कार है. इसमें 3.27 लाख रुपये की डेटसन गो से लेकर लक्जरी कार सन्नी, एसयूवी टेरेनो जैसे उत्पाद हैं. कंपनी जल्द ही नयी कार भी लांच करेगी. उन्होंने कहा कि रांची में क्वालिटी उत्पाद के मुरीद हैं.
BREAKING NEWS
निसान कर रही है मेड इन इंडिया को सार्थक : मल्होत्रा
रांची. निसान ने भारत में भी अपनी इकाई लगायी है. यहां आरएंडडी भी बनायी गयी है. प्रधानमंत्री के अभियान मेड इन इंडिया को निसान सार्थक कर रही है. यह बातें निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने कहीं. टाइटन निसान के उदघाटन के बाद बातचीत में उन्होंने बताया कि 600 एकड़ में 4000 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement