संवाददाता, रांची गुरुनानक अस्पताल में इटकी के कुरगी निवासी मुमताज अहमद (47वर्ष) की मौत हो गयी. इसे लेकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. परिजन चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. मामले ोक लेकर मृतक के परिजन अबुनसर आलम ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ चुटिया थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत दर्ज होने के बाद चुटिया पुलिस ने रिम्स में शव का पोस्टमार्टम कराया. क्या है मामला घटना के संबंध में मृतक के परिजन मो मोइन ने बताया कि 30 अप्रैल को दिन के 11 बजे मुमताज अहमद कुरगी में एक सड़क दुर्घटना घायल हो गये थे. उन्हें लालपुर स्थित डॉ विजय राज के पास दिखाया गया था. उन्होंने राज अस्पताल अथवा गुरुनानक अस्पताल में भरती करने की सलाह दी. डॉ विजय राज की देखरेख में मरीज को आइसीयू में भरती कराया गया था. बाद में मरीज की स्थिति ठीक होने की बात कह डॉ विजय राज ने अस्पताल आना बंद कर दिया. जूनियर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. एक मई को डॉक्टर ने कहा कि मरीज की स्थिति ठीक है और आइसीयू से निकाल दिया गया. शाम चार बजे मरीज की हालत फिर से बिगड़ने लगी. डॉ अजय कुमार ने चार इंजेक्शन लगाया, जिससे मरीज की स्थिति और खराब हो गयी. फिर डॉ विजय राज को सूचना दी गयी, लेकिन वह विलंब से आये, लेकिन तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने पुलिस से इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है. कोट::::::::::::(राजीव पांडेय देंगे)
गुरुनानक अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा
संवाददाता, रांची गुरुनानक अस्पताल में इटकी के कुरगी निवासी मुमताज अहमद (47वर्ष) की मौत हो गयी. इसे लेकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. परिजन चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. मामले ोक लेकर मृतक के परिजन अबुनसर आलम ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ चुटिया थाने में शिकायत दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement