झारखंड़ खान व भू-तत्व विभाग कर रहा है तलाश
* राज्य सरकार ने 34 वीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए तैयार की थी
* कोल ब्लॉक आवंटन की जांच कर रही सीबीआइ ने मांगी फाइल, तो हुआ खुलासा
* पहले खान विभाग में हुई तलाश फिर खान निदेशालय में भी खोजी गयी
रांची :
विभाग में दोबारा तलाश
* सीबीआइ का पत्र मिलने के बाद मुख्य सचिव ने मामले की जानकारी खान विभाग को दी.
क्या लिखा था सीबीआइ ने
खान सचिव ने कहा
ऐसी फाइल की मुझेजानकारी नहीं
झारखंड के खान व भू-तत्व विभाग के सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा : कोल ब्लॉक आवंटन से संबंधित फाइल भारत सरकार के पास रहती है. जहां तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से संबंधित फाइल की बात है, बैठक में राज्य से सचिव या अन्य पदाधिकारी जाते हैं. वे कमेटी के मेंबर होते हैं. यदि सचिव नहीं जाते हैं और दूसरे किसी को नॉमिनेट किया जाता है, तब इससे संबंधित आदेश निकलता है.
इससे संबंधित फाइल होगी, यह मुझेपता नहीं है. स्पेशफिक फाइल के बारे में नहीं कहा जा सकता. सीबीआइ ने कोल ब्लॉक आवंटन से संबंधित कुछ फाइल मांगी थी, जैसे टीवीएनएल, जेएसइबी और जेएसएमडीसी को कोल ब्लॉक आवंटन से संबंधित. जेएसएमडीसी की फाइल उन्हें भेज दी थी. टीवीएनएल और जेएसइबी को पत्र लिख कर सीबीआइ को फाइल उपलब्ध कराने को कहा गया था. सीबीआइ ने तीनों के लिए नोडल अफसर का नाम मांगा था. तीन नोडल अफसर नियुक्त कर वहां भेज दिये गये हैं, यह मेरी जानकारी में है.
मेरे ध्यान में नहीं आ रहा है. किस फाइल के बारे में आप पूछ रहे हैं.
बीबी सिंह, निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग