28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल आवंटन से जुड़ी फाइल गुम

झारखंड़ खान व भू-तत्व विभाग कर रहा है तलाश * राज्य सरकार ने 34 वीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए तैयार की थी * कोल ब्लॉक आवंटन की जांच कर रही सीबीआइ ने मांगी फाइल, तो हुआ खुलासा * पहले खान विभाग में हुई तलाश फिर खान निदेशालय में भी खोजी गयी रांची :झारखंड […]

झारखंड़ खान व भू-तत्व विभाग कर रहा है तलाश

* राज्य सरकार ने 34 वीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए तैयार की थी

* कोल ब्लॉक आवंटन की जांच कर रही सीबीआइ ने मांगी फाइल, तो हुआ खुलासा

* पहले खान विभाग में हुई तलाश फिर खान निदेशालय में भी खोजी गयी

रांची :झारखंड सरकार के पास से कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़ी कुछ फाइलें खो गयी हैं. ये फाइलें सितंबर 2006 में दिल्ली में आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से संबंधित हैं. बैठक सात,आठ और 22 सितंबर 2006 को दिल्ली में हुई थी. सरकार को फाइल गुम होने की जानकारी तब मिली, जब कोल ब्लॉक आवंटन की जांच कर रही सीबीआइ ने इसे राज्य सरकार से मांगा.

विभाग में दोबारा तलाश

* सीबीआइ का पत्र मिलने के बाद मुख्य सचिव ने मामले की जानकारी खान विभाग को दी.साथ ही फाइल मांगी. इसके बाद खान विभाग ने फाइल की तलाश शुरू की. कुछ दिनों तक इसकी तलाश विभाग में ही होती रही. फाइल जब नहीं मिली, तब खान विभाग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इसे खान निदेशालय में होना चाहिए. विभाग के इस निर्देश के बाद खान निदेशालय ने भी इस फाइल की तलाश की. अब निदेशालय के अधिकारी भी अपने पास फाइल होने की बात से इनकार कर रहे हैं.

खान निदेशक ने इसकी सूचना खान विभाग को लिखित तौर पर दे दी है. साथ ही फाइल खान विभाग में ही होने की बात कही है. अब खान विभाग फिर से इस फाइल की तलाश कर रहा है. विभाग के डिस्पैच रजिस्टर में इस फाइल का कोई उल्लेख नहीं है. अब विभाग के पदाधिकारी दफ्तर में फाइलों की तलाश कर रहे हैं.

क्या लिखा था सीबीआइ ने

कोल ब्लॉक आवंटन की जांच कर रही दिल्ली सीबीआइ ने राज्य के मुख्य सचिव को जून 2013 में पत्र लिखा था. कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़ी फाइलें मांगी थी. सीबीआइ ने अपने पत्र में कहा था कि उसे 34 वीं स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से संबंधित फाइलों की जरूरत है. कोल ब्लॉक आवंटन के लिए हुई इस बैठक को लेकर झारखंड सरकार की ओर से तैयार फाइल की जांच की जानी है.

खान सचिव ने कहा

ऐसी फाइल की मुझेजानकारी नहीं

झारखंड के खान व भू-तत्व विभाग के सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा : कोल ब्लॉक आवंटन से संबंधित फाइल भारत सरकार के पास रहती है. जहां तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से संबंधित फाइल की बात है, बैठक में राज्य से सचिव या अन्य पदाधिकारी जाते हैं. वे कमेटी के मेंबर होते हैं. यदि सचिव नहीं जाते हैं और दूसरे किसी को नॉमिनेट किया जाता है, तब इससे संबंधित आदेश निकलता है.

इससे संबंधित फाइल होगी, यह मुझेपता नहीं है. स्पेशफिक फाइल के बारे में नहीं कहा जा सकता. सीबीआइ ने कोल ब्लॉक आवंटन से संबंधित कुछ फाइल मांगी थी, जैसे टीवीएनएल, जेएसइबी और जेएसएमडीसी को कोल ब्लॉक आवंटन से संबंधित. जेएसएमडीसी की फाइल उन्हें भेज दी थी. टीवीएनएल और जेएसइबी को पत्र लिख कर सीबीआइ को फाइल उपलब्ध कराने को कहा गया था. सीबीआइ ने तीनों के लिए नोडल अफसर का नाम मांगा था. तीन नोडल अफसर नियुक्त कर वहां भेज दिये गये हैं, यह मेरी जानकारी में है.

मेरे ध्यान में नहीं आ रहा है. किस फाइल के बारे में आप पूछ रहे हैं.

बीबी सिंह, निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें