फोटो कौशिक बायोलॉजी के प्रश्न काफी आसान रहे, लेकिन फिजिक्स के प्रश्न काफी कठिन था. अब तो परिणाम ही बतायेगा कि परीक्षा कैसी रही. सबको फिजिक्स ने ही परेशान किया है. अंबर ………………..परीक्षा ठीक ठाक रही. बायोलॉजी और केमेस्ट्री काफी आसान थे. यह तुरंत समझ में आ गये. हालांकि फिजिक्स ने काफी परेशान किया. उसके प्रश्न कठिन थे. समझना मुश्किल रहा. बरखा…………….सभी प्रश्न आसान थे. बायोलॉजी, केमेस्ट्री की तुलना में फिजिक्स थोड़ा कठिन था. फिर भी समझ कर आसानी से बनाया जा सकता था. परीक्षा अच्छी गयी है. सुरभि………………किसी भी प्रश्न को यदि समझ कर बनाया जाये, तो वह आसानी से बन जाता है. सभी प्रश्न आसान थे. पेपर अच्छे गये. उम्मीद है परिणाम अच्छा ही होगा. श्वेता………………….फिजिक्स पेपर ठीक ठाक रहा. इसमें थोड़ा डर है. बायोलॉजी और केमेस्ट्री तो काफी अच्छा रहा. प्रश्न काफी आसान थे. विश्वास है कि सफलता मिलेगी. वंदना………….प्रश्न काफी आसान थे. सभी पेपर के प्रश्न में फिजिक्स ही थोड़ा कठिन रहा. अधिकतर स्टूडेंट्स फिजिक्स में ही परेशान रहे. परीक्षा सामान्य रही. राम अतुल
BREAKING NEWS
स्टूडेंट्स ने कहा : अब रिजल्ट का है इंतजार
फोटो कौशिक बायोलॉजी के प्रश्न काफी आसान रहे, लेकिन फिजिक्स के प्रश्न काफी कठिन था. अब तो परिणाम ही बतायेगा कि परीक्षा कैसी रही. सबको फिजिक्स ने ही परेशान किया है. अंबर ………………..परीक्षा ठीक ठाक रही. बायोलॉजी और केमेस्ट्री काफी आसान थे. यह तुरंत समझ में आ गये. हालांकि फिजिक्स ने काफी परेशान किया. उसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement