संगठन मंत्री से पलामू भाजपा के नेताओं ने की वार्तामेदिनीनगर. महुआ को मादक पदार्थ घोषित करने की प्रक्रिया के बीच भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह से मिल कर इसे लेकर किसानों,मजदूरों के मन में उठ रहे शंका से उन्हें अवगत कराया है. इस मामले को लेकर संगठन मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात की. सीएम श्री दास ने स्पष्ट किया कि हर हाल में किसानों की हितों की रक्षा होगी. क्योंकि सरकार इस बात को लेकर वचनबद्ध है कि किसानों की जो फसल है, उसका सही मूल्य मिले. इसे लेकर काम कर रही है. इसलिए किसानों को किसी प्रकार के भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है. हर हाल में उनकी हितों की रक्षा होगी. संगठन मंत्री श्री सिंह से भाजपा नेताओं ने अन्य कई पहलुओं पर बात की. इसमें पलामू भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, गढ़वा जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, लातेहार के लाल अमितनाथ शाहदेव, विनय चौबे, विजय ओझा आदि शामिल थे. भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जो नये प्रखंडों का सृजन हुआ है, वहां अभी तक ठीक तरीके से काम शुरू नहीं हुआ है. रामगढ़ और बड़गड़ को प्रखंड का दर्जा तो दिया गया, पर वहां न तो कोई पदाधिकारी की पदस्थापना हुई और न ही कोई कर्मी की. इसलिए लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. इस मामले में संगठन मंत्री श्री सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से बात की. मंत्री श्री मुंडा ने इन नवसृजित प्रखंडों में शीघ्र ही अधिकारी व कर्मियों की पदस्थापना की बात कही है.
BREAKING NEWS
किसानों की हितों की रक्षा होगी : राजेंद्र सिंह
संगठन मंत्री से पलामू भाजपा के नेताओं ने की वार्तामेदिनीनगर. महुआ को मादक पदार्थ घोषित करने की प्रक्रिया के बीच भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह से मिल कर इसे लेकर किसानों,मजदूरों के मन में उठ रहे शंका से उन्हें अवगत कराया है. इस मामले को लेकर संगठन मंत्री श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement