29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारातियों की आतिशबाजी से मचान में लगी आग

पंचों ने बरातियों पर 35 हजार जुर्माना लगायाबड़कागांव. बरातियों की आतिशबाजी से मचान में आग लग गयी. घटना बड़कागांव महुगाईकला गांव में शनिवार रात को घटी. आग रात 11 बजे के करीब लगी, जिससे वर-वधु पक्ष समेत पूरे गांव के लोग आग बुझाने में परेशान रहे. आग लगने से बरातियों व सरातियों में मारपीट हो […]

पंचों ने बरातियों पर 35 हजार जुर्माना लगायाबड़कागांव. बरातियों की आतिशबाजी से मचान में आग लग गयी. घटना बड़कागांव महुगाईकला गांव में शनिवार रात को घटी. आग रात 11 बजे के करीब लगी, जिससे वर-वधु पक्ष समेत पूरे गांव के लोग आग बुझाने में परेशान रहे. आग लगने से बरातियों व सरातियों में मारपीट हो गयी. इसे शांत करने के लिए पंचायत बैठाया गया. पंचों ने बारातियों पर 35 हजार रुपये जुर्माना लगाया. क्या है मामला : महुगाईकला निवासी जुगेश्वर राणा की पुत्री रेणु कुमारी की शादी दो मई को होनी थी. बारात डाडी-साड़म (झुमरा) से आया था. बराती डीजे साउंड पर थिरक रहे थे. बारात पूरे गांव का भ्रमण कर रही थी. इसी दौरान बरातियों ने आतिशबाजी की. इससे नारायण प्रजापति के पुआल के मचान में आग लग गयी. इससे बराती और सराती के बीच मारपीट होने लगी. उधर देखते ही देखते मचान पूरी तरह से जल कर राख हो गया. दो भैसों को बचा लिया गया. मामले को शांत कराने को लेकर पंचायत हुई. बरातियों पर 35 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें