Advertisement
विवि के रजिस्ट्रार को घेरा
रांची : निलय इंजीनियरिंग कॉलेज की एआइसीटीइ से मान्यता समाप्त हो जाने की सूचना पर संस्थान के सैकड़ों छात्रों ने रांची विवि मुख्यालय में प्रदर्शन किया. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रोशन के नेतृत्व में छात्रों ने विवि के रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी का घेराव भी किया. इस बीच कॉलेज के प्राचार्य भी रजिस्ट्रार […]
रांची : निलय इंजीनियरिंग कॉलेज की एआइसीटीइ से मान्यता समाप्त हो जाने की सूचना पर संस्थान के सैकड़ों छात्रों ने रांची विवि मुख्यालय में प्रदर्शन किया. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रोशन के नेतृत्व में छात्रों ने विवि के रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी का घेराव भी किया.
इस बीच कॉलेज के प्राचार्य भी रजिस्ट्रार के पास पहुंचे. छात्रों का कहना था कि वर्ष 2007 से विवाद चल रहा है, लेकिन अब तक मामला सुलझाया नहीं गया है.
रजिस्ट्रार ने भी प्राचार्य को इस लापरवाही के लिए फटकार लगायी. घेराव के दौरान ही एनएसयूआइ के सदस्यों ने निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूशंसके अध्यक्ष भीम मुंडा से दूरभाष पर बात की. श्री मुंडा ने सदस्यों से कहा कि इस मुद्दे को लेकर संस्थान ने एआइसीटीइ के समक्ष अपना पक्ष रख दिया है, जबकि एआइसीटीइ के एक पक्षीय कार्रवाई पर संस्थान द्वारा न्यायालय में चुनौती भी दी गयी है. उन्होंने कहा कि संस्थान एआइसीटीइ के सभी मानकों को पूरा करता है.
शीघ्र ही सकारात्मक हल निकल जायेगा. इसके बाद सभी छात्रों ने घेराव समाप्त किया. इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह, अनिकेत राज, वाजिद, सैयद फरहान, आकाश, अमित साहू, सौरभ, विक्की, अभिमन्यु आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement