25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद कल, आज मशाल जुलूस निकालेगा विपक्ष

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ झाविमो रांची महानगर ने निकाला मोटरसाइकि ल जुलूस कई संगठनों का समर्थन रांची : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश बिल के विरोध में चार को विपक्षी दलों की ओर से बुलाये गये झारखंड बंद को लेकर तीन मई को मेन रोड रांची में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसमें विभिन्न दलों के प्रतिनिधि […]

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ
झाविमो रांची महानगर ने निकाला मोटरसाइकि ल जुलूस
कई संगठनों का समर्थन
रांची : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश बिल के विरोध में चार को विपक्षी दलों की ओर से बुलाये गये झारखंड बंद को लेकर तीन मई को मेन रोड रांची में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसमें विभिन्न दलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
इधर शनिवार को झाविमो रांची महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र के नेतृत्व में पिस्का मोड़ से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. साथ ही व्यवसायी वर्ग और दुकानदार संघों से शांतिपूर्ण बंद की अपील की गयी. पिस्का मोड, रातू रोड, कचहरी चौक, लालपुर, डंगरा टोली, कांटा टोली चौक, बहु बाजार में भी जुलूस निकाल कर लोगों से सहयोग करने की अपील की गयी.
हंगामा करने वालों से सख्ती से निबटें : एसएसपी
चार मई को आहूत झारखंड बंद को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने बैठक की. बैठक में सिटी एसपी, सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और ग्रामीण/ शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी शामिल थे. एसएसपी ने निर्देश दिया है बंदी के दौरान प्रत्येक चौक- चौराहों पर पुलिस की तैनाती होनी चाहिए. बंदी के दौरान हंगामा करने वालों से सख्ती से निबटा जाये.
भूमि अधिग्रहण के खिलाफ बसपा का धरना
रांची : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी की ओर से बिरसा चौक पर धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए रामचंद्र त्यागी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. यहां 85 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर हैं. भाजपा सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण बिल में किया गया संशोधन किसान विरोधी है. भाजपा पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है.
मौके पर हरि यादव, अशर्फी चंद्रवंशी, अजय वर्मा, संतोष गुप्ता, अजय भारती, सुमन पासवान, शीला देवी, जितेंद्र चंद्रवंशी, वीरेंद्र चंद्रवंशी, मनोज सिंह, सुमन पासवान, डीएन सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
बंद का झामुमो करेगा नैतिक समर्थन
रांची : विपक्षी दलों द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ चार मई को बुलाये गये बंद का झामुमो नैतिक समर्थन करेगा. इसकी घोषणा झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि झामुमो प्रारंभ से ही इस बिल का विरोध कर रहा है.
बिल के खिलाफ पीएम और राष्ट्रपति से समय भी मांगा गया है. जैसे ही समय मिलता है, वहां भी पार्टी अपनी आपत्ति दर्ज करायेगी. पूरे देश में भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. झामुमो के हमेशा से ही आदिवासी, किसानों और गरीबों की बात करता रहा है. यही वजह है कि बंद को नैतिक समर्थन दिया जा रहा है.
झारखंड बंद के मद्देनजर शहर में निषेधाज्ञा
रांची : सदर एसडीओ अमित कुमार ने रांची सदर अनुमंडल क्षेत्रधिकार में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगायी गयी है. यह निषेधाज्ञा चार मई 2015 को सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगी. इसके तहत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना, अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना, धरना, प्रदर्शन करने पर पाबंदी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें