अपर बाजार में खुली दवाई दोस्त की दुकान
वास्तविक मूल्य से 50 से 80} तक की मिलेगी छूट
पोद्दार एंड बैरोलिया ट्रस्ट उपलब्ध करा रहा है सुविधा
रांची : राजधानी के लोगों को दवाई दोस्त सस्ती जेनेरिक दवा उपलब्ध करायेगा. वह भी वास्तविक मूल्य से 50 से 85 प्रतिशत की कम कीमत पर. ये सभी दवाएं ब्रांडेड कंपनियों की होगी.दवाई दोस्त की यह सेवा पोद्दार एंड बैरोलिया ट्रस्ट उपलब्ध करा रहा है.
शहर में इस सेवा की शुरुआत अपर बाजार स्थित नार्थ मार्केट रोड से की गयी है. इसका उदघाटन एक मई को पुनीत पोद्दार की माता पुष्पा देवी द्वारा किया गया. बैरोलिया ट्रस्ट के एनआरआइ राजीव बैरोलिया, पुनीत पोद्दार एवं पंकज पोद्दार ने बताया कि राज्य में सैकड़ों ऐसे लोग हैं, जो दवा नहीं खरीद पाते हैं.
इनमें गरीबों की संख्या सबसे ज्यादा है, लेकिन दवाई दोस्त के माध्यम से हम लोगों को बिना लाभ के जरूरी दवाएं उपलब्ध करायेंगे. राजधानी में इसके कई सेंटर होंगे, जिसका पूरे राज्य में विस्तार किया जायेगा. उदघाटन के मौके पर चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी, सचिव पवन शर्मा सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
गंभीर बीमारी की दवाएं होंगी उपलब्ध : दवाई दोस्त की सेवा से सबसे ज्यादा गंभीर बीमारी हृदय, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के मरीजों को लाभ मिलेगी, क्योंकि इन बीमारियों के मरीजों को हर माह एक मोटी रकम दवा में खर्च करनी पड़ती है.
शहर में जेनेरिक दवा की दुकान दवाई दोस्त के खुल जाने से चिकित्सक भी सस्ती दवा लिख पायेंगे. पहले जेनेरिक दवा दुकान नहीं होने से चिकित्सक भी दवाएं लिखने से परहेज करते थे. राजीव बैरोलिया ने बताया कि वह स्वयं जेनेरिक दवा का इस्तेमाल करते हैं. चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के उनके जानने वाले लोग जेनेरिक दवा का प्रयोग करते हैं.
भ्रम छोड़ें, खायें जेनेरिक दवा
जेनेरिक दवा उतनी ही कारगर होती है, जितनी ब्रांडेड दवाएं. यह लोगों में भ्रम है कि जेनेरिक दवाएं कारगर नहीं होतीं. ब्रांडेड कंपनी भी जेनेरिक दवाएं बनाती है, लेकिन प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. 80 प्रतिशत बीमारियों की जेनेरिक दवाएं हैं, लेकिन इसके बारे में लोगों को पता नहीं है.