भारतीय पुलिस सेवा
रांची : भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अब मिड टर्म ट्रेनिंग पर जाने में आनाकानी नहीं कर सकते. गृह मंत्रलय ने ऐसे अफसरों का इंक्रीमेंट रोकने का आदेश दिया है. आदेश की प्रति राज्य सरकार को मिल गयी है.
जिसमें कहा गया है कि अगर कोई भी अधिकारी मिड टर्म ट्रेनिंग पर जाने से आनाकानी करता है, तो उसका इंक्रीमेंट रोक दिया जाये. पुलिस के सीनियर अफसरों ने बताया कि ऐसे कई अफसर हैं, जो तब ट्रेनिंग पर नहीं जाना चाहते हैं, जब वह अच्छी पोस्टिंग में होते हैं.
नेशनल पुलिस अकादमी (एनपीए) के पत्र के आलोक में जब पुलिस मुख्यालय अफसरों को ट्रेनिंग पर भेजने का मनोनयन करता है, तब ऐसे अफसर अभी न जाने की बात कहते हैं. ऐसे अफसर यह सोचते हैं कि अच्छी पोस्टिंग खत्म होने के बाद ट्रेनिंग पर जायेंगे. एक अन्य वजह यह है कि मिड टर्म ट्रेनिंग करीब डेढ़ माह का होता है.
कुछ अफसरों को यह भी डर रहता है कि कहीं वह ट्रेनिंग में जायें और इधर सरकार उनकी जगह पर दूसरे अफसर की पोस्टिंग न कर दे. अगर अफसर मलाईदार जिले में है, तो ऐसा अंदेशा ज्यादा होता है. कभी-कभी पुलिस मुख्यालय भी कुछ अफसरों को रोक लेती है. लेकिन अब इस पर रोक लगेगी.