तस्वीर 01 अतिक्रमण हटाते फुलेश्वर महतो के परिजन02 जलमीनार स्थल पर बना डीप बोरिंग -20 लाख की लागत से बनेगी जलमीनारपिपरवार. बचरा उत्तरी पंचायत क्षेत्र की बचरा बस्ती में जलमीनार निर्माण को लेकर पिछले चार साल से चल रहा स्थल विवाद शनिवार को समाप्त हो गया. मुखिया मीना कुमारी ने बताया कि 26 जून 2011 को ग्राम सभा में इमली पेड़ के समीप गैर मजरूआ खास जमीन पर जलमीनार निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया था. इस बीच फुलदेव महतो द्वारा प्रस्तावित स्थल का अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करा लिया गया. प्रशासनिक दबाव के बाद गृह स्वामी ने अवैध निर्माण स्वत: हटाने का निर्णय लिया. शनिवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ने का काम शुरू किया गया. मुखिया ने बताया कि यहां 20 लाख की लागत से जलमीनार का निर्माण होगा. इसके लिए निविदा हो चुकी है. डीप बोरिंग का काम हो चुका है. जमीन विवाद के कारण इसमें विलंब हुआ है. अब तेजी से काम शुरू हो जायेगा. चार महीने में मीनार तैयार हो जाने के बाद लगभग 200 घरों को पाइप लाइन से जोड़ा जायेगा.
निर्माण स्थल से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू…ओके
तस्वीर 01 अतिक्रमण हटाते फुलेश्वर महतो के परिजन02 जलमीनार स्थल पर बना डीप बोरिंग -20 लाख की लागत से बनेगी जलमीनारपिपरवार. बचरा उत्तरी पंचायत क्षेत्र की बचरा बस्ती में जलमीनार निर्माण को लेकर पिछले चार साल से चल रहा स्थल विवाद शनिवार को समाप्त हो गया. मुखिया मीना कुमारी ने बताया कि 26 जून 2011 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement