रांचीः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन ने कहा कि देश में गैर भाजपा व गैर कांग्रेस का विकल्प तीसरा मोरचा ही है. इस मोरचे में वामदलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. संवाददाताओं से बातचीत में श्री बर्धन ने कहा: तीसरा मोरचा के लिए मुलायम सिंह यादव, जयललिता, नवीन पटनायक, ओम प्रकाश चौटाला, चंद्रबाबू नायडू और एचडी देवगौड़ा से भी बात की गयी है. उन्होंने कहा : झारखंड में इस बार लोकसभा की तीन-चार सीटों पर भाकपा चुनाव लड़ेगी. हजारीबाग, चतरा, दुमका सीट को चिह्न्ति किया गया है.
मोदी तोड़नेवाले हैं: श्री बर्धन ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है. कांग्रेस का विकल्प भाजपा नहीं हो सकती. नरेंद्र मोदी फूट डालनेवाले व तोड़नेवाले नेता हैं. अटल बिहारी तोड़नेवाले नहीं थे. श्री बर्धन ने कहा कि राहुल बनाम मोदी की बात करना ओछी बात है. आज नेताओं की पसंद-नापसंद की बातें हो रही हैं. व्यक्ति को छोड़कर हम नीतियों के आधार पर विकल्प बनायेंगे.
कांग्रेस की नीतियों से लोग परेशान : श्री बर्धन ने कहा कि लोग कांग्रेस व यूपीए की नीतियों से परेशान हैं. महंगाई आसमान छू रही है. साधारण लोग पीड़ित हैं. संसद में कई विधेयक पास हुए, पर सारे त्रुटिपूर्ण हैं. हड़बड़ाहट में पेंशन बिल भी पास किया गया है.
नमेंद्र का मामला खारिज हो : श्री बर्धन ने कहा कि एआइटीयूसी के नमेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना अनुचित है. उनका मामला खारिज किया जाना चाहिए.भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि राज्य में एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसका विरोध होगा. इसे लेकर आंदोलन करेंगे. स्थानीयता को लेकर तो यहां के मंत्रियों में ही मतभेद है.