13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों से ही बदलाव संभवः गीताश्री उरांव

रांचीः शिक्षक दिवस पर राज्य की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि शिक्षकों से ही समाज में बदलाव संभव है. देश व राज्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. शिक्षकों की बातों से बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. शिक्षकों की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा […]

रांचीः शिक्षक दिवस पर राज्य की शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि शिक्षकों से ही समाज में बदलाव संभव है. देश व राज्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. शिक्षकों की बातों से बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. शिक्षकों की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा बांटना शिक्षकों का धर्म हैं.

गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में उन्होंने ये बातें कही. समारोह का आयोजन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में किया गया था. शिक्षा मंत्री ने कहा कि रांची में सैफ खेल का आयोजन किया जायेगा. खेल के दौरान वॉलंटीयर की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के छात्रों को दी जायेगी.

स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. स्वागत भाषण माध्यमिक शिक्षा निदेशक ए हक व मंच संचालन सरिता चंद्रा व अशोक प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण, उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल शुभान, क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक आभा कुसुम तिर्की, माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक राजेंद्रनाथ त्रिपाठी, जैक के सचिव सुशील कुमार राय, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा, एकेडमिक ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे, जिला शिक्षा पदा महीप सिंह, राजकुमार सिंह, गंगा प्रसाद यादव, कालीनाथ झा, रवींद्र सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें