Advertisement
मंत्री ने दिया व्यवस्था सुधारने का निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री से सदर अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की रांची : झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ने सदर अस्पताल रांची में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है. कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से नेपाल हाउस सचिवालय में मुलाकात की. उन्हें सदर अस्पताल […]
स्वास्थ्य मंत्री से सदर अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की
रांची : झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ने सदर अस्पताल रांची में सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है. कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से नेपाल हाउस सचिवालय में मुलाकात की. उन्हें सदर अस्पताल में प्रसूतियों एवं गरीब मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने संबंधी ज्ञापन दिया गया.
मंत्री को बताया गया कि सदर अस्पताल में प्रसूति विभाग प्रथम तल्ला में होने के कारण काफी कठिनाई होती है. गर्भवती व प्रसूती महिलाएं सीढ़ी चढ़ने में असमर्थ होती हैं.
वहीं अस्पताल में स्ट्रेचर की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने से भी दिक्कत होती है. श्रीमती सिन्हा ने प्रसूती विभाग को ग्राउंड फ्लोर में शिफ्ट करने तथा नर्स तथा वार्ड ब्वाय की बहाली करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि दवाएं अस्पताल के बाहर बेची जाती है, जिससे दवाओं की कमी रहती है तथा मरीजों को दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ती है.
समस्याएं सुन कर मंत्री ने सिविल सजर्न, रांची को तत्काल बुलाया. उन्होंने कमेटी की सभी मांग जायज ठहराते हुए सिविल सजर्न को इस पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. प्रतिनिधिमंडल में नीलम सहाय, सीमा साहू, मीरा चौरसिया, पूर्णिमा सिंह, संगीता प्रभात, कलावती देवी व राधा देवी शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement