23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ननबैंकिंग कंपनियों में छापेमारी

रांची : एसडीओ अमित कुमार ने शहर के दो नन बैंकिंग चिटफंड कंपनियों पिस्का मोड़ स्थित एसपी किसान प्रोडय़ूशर कंपनी लिमिटेड व विश्वामित्र इंडिया परिवार नामक कंपनी में छापेमारी की. एसपी किसान प्रोडय़ूशर कंपनी लिमिटेड से 3.5 लाख से अधिक जमा की गयी राशि की रसीद व सौ से अधिक रसीद मिले हैं. कंपनी में […]

रांची : एसडीओ अमित कुमार ने शहर के दो नन बैंकिंग चिटफंड कंपनियों पिस्का मोड़ स्थित एसपी किसान प्रोडय़ूशर कंपनी लिमिटेड व विश्वामित्र इंडिया परिवार नामक कंपनी में छापेमारी की. एसपी किसान प्रोडय़ूशर कंपनी लिमिटेड से 3.5 लाख से अधिक जमा की गयी राशि की रसीद व सौ से अधिक रसीद मिले हैं. कंपनी में नोट गिनने वाली मशीन भी मिली. प्रशासन ने मौके पर ही कई एजेंटों व कंपनी के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया.
वहीं कंपनी का मैनेजर पैसे लेकर फरार हो गया. इधर, पिस्का मोड़ में विश्वामित्र इंडिया परिवार कंपनी में छापेमारी में एक लाख से अधिक नगद राशि मिली. मामले में सुखदेवनगर थाने में 23 व पंडरा ओपी में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस मामले में पावर कच्छप, ब्रिजेंद्र चौधरी व सोहन दास को गिरफ्तार किया गया है.
दोपहर करीब 12.15 बजे एसडीओ अपनी टीम के साथ एसपी किसान प्रोडय़ूशर कंपनी पहुंचे. पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. वहां मौजूद एजेंट इधर-उधर भागने लगे.
कार्यालय में प्रवेश करते ही सारे दरवाजे बंद कर दिये गये. मौके पर मौजूद दो महिला कर्मचारी व तीन पुरुष कर्मचारी से पूछताछ की गयी. इधर, एसडीओ अमित कुमार ने भी कई बार कंपनी के मालिक से बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन, बात नहीं हो सकी. बाद में पुलिस को भी सूचना दी गयी. सूचना पाते ही पंडरा ओपी के हरेंद्र राय दल-बल के साथ पहुंच गये. कर्मियों से पूछताछ की और दोनों कार्यालय से दस्तावेजों को जब्त कर लिया. दोनों कार्यालयों को सील कर दिया गया.
राइफल का लाइसेंस फरजी
एसपी किसान प्रोडय़ूशर कंपनी में कार्यरत सिक्यूरिटी गार्ड कमल नारायण पांडेय से जब पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं है. जब राइफल के लाइसेंस की जांच की गयी, तो पाया गया कि लाइसेंस फरजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें