तसवीर भी हैउपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया वरीय संवाददाता, रांचीउपायुक्त मनोज कुमार ने सारे अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वनाधिकार पट्टा वितरण के लिए ग्राम सभा के माध्यम से आवेदकों का चयन जल्द करें. साथ ही एक मई को सर्वे की सूची भेजने का निर्देश दिया है. फिलहाल 314 वनाधिकार पट्टा की स्वीकृति दे दी गयी है. वर्तमान में चान्हो प्रखंड से कुल 10, बुढ़मू से 94, बेड़ों से 34, मांडर से तीन, कांके से 32, नामकुम से 22, ओरमांझी से 22, बुंडू से छह, तमाड़ से 31, सोनाहातु से 42, अनगड़ा से 40, सिल्ली से 24, लापुंग से 30, इटकी से 20, खेलारी से 11, नगड़ी से 23 आवेदन आये हैं. जिन्हें तीन मई को स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. इसके अलावा डीसी ने आपदा प्रबंधन से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की. वहीं बैठक में डीएफओ राजीव लोचन ने सारे अंचलाधिकारियों को आश्वस्त किया कि अगर किसी लाभुक का नाम संबंधित पदाधिकारी तक नहीं पहुंचता है, तो इसकी सूचना रेंज स्तर के पदाधिकारियों या डीएफओ को दे सकते हैं. श्री लोचन ने बताया कि पिछले माह बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों एवं मकानों की क्षति से संबंधित भेजी गयी क्षतिपूर्ति रिपोर्ट के आधार पर आवंटन जिला को मिल चुका है. अगले सप्ताह प्रखंडों में भेज कर वितरित कर दी जायेगी. इस बैठक में अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू संदीप सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एनएन वर्मा, भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रांची अमित कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वनाधिकार पट्टा वितरण के लिए लाभुकों का चयन जल्द करें
तसवीर भी हैउपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया वरीय संवाददाता, रांचीउपायुक्त मनोज कुमार ने सारे अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वनाधिकार पट्टा वितरण के लिए ग्राम सभा के माध्यम से आवेदकों का चयन जल्द करें. साथ ही एक मई को सर्वे की सूची भेजने का निर्देश दिया है. फिलहाल 314 वनाधिकार पट्टा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement