28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनस पर झूलते हुए फूल बरसाये

फोटो 2 झूलन में फूल बरसाते भक्ता टेंडर में दो दिवसीय मंडा का समापनरातू. टेंडर में दो दिवसीय महादेव मंडा पूजा महोत्सव गुरुवार को झूलन मेला के साथ संपन्न हो गया. सुबह स्नान ध्यान आदि के बाद लोग मंडाटांड़ पहुंचे़ उनके साथ उनके परिवार की महिलाएं भी थीं, जो दिनभर उपवास में थी़ लोटा में […]

फोटो 2 झूलन में फूल बरसाते भक्ता टेंडर में दो दिवसीय मंडा का समापनरातू. टेंडर में दो दिवसीय महादेव मंडा पूजा महोत्सव गुरुवार को झूलन मेला के साथ संपन्न हो गया. सुबह स्नान ध्यान आदि के बाद लोग मंडाटांड़ पहुंचे़ उनके साथ उनके परिवार की महिलाएं भी थीं, जो दिनभर उपवास में थी़ लोटा में पानी और माला लेकर उनके साथ चल रही थी़ मंडाटांड़ में बारी-बारी से सैकड़ों भोक्ता बनस (लकड़ी के लट्ठ) पर झूलते हुए फूल बरसाये. फूलों को लेने के लिए लोग भाग दौड़ करते रहे. इससे पूर्व बुधवार की रात अंगारों पर चल कर फुलखुंदी की रस्म अदा की गयी़ मंडा पूजा को सफल बनाने में वीरू सिंह, धीरज ठाकुर, शंकर उरांव, कैलाश मुंडा, भुवनेश्वर गोप, मंटू उरांव, रंथु मुंडा, गिंजु गोप, सोहन गोप, दशरथ गोप व इंदेश्वर पाहन की भूमिका सराहनीय रही. इधर, तिलता बगीचा में गुरुवार को पांच व 21 पड़हा जतरा का आयोजन किया गया़ जतरा में दर्जनों गांव के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. आयोजन समिति द्वारा पाहन व खोड़हा को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. रात में नागपुरी गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें