28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइपीएमटी परीक्षा को लेकर घबरायें नहीं

शमशाद जफरशमशाद फिजिक्सवर्ष 2015 एआइएमपीटी परीक्षा तीन मई से होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक होगी. परीक्षा के एक दिन पहले उसी चैप्टर के प्रश्नों को रिवीजन करें, जो पहले पढ़ चुके हैं. परीक्षा को लेकर घबराये नहीं. परीक्षा हॉल में प्रश्न मिलने पर धैर्य बनाये रखें. कभी-कभी प्रश्न का […]

शमशाद जफरशमशाद फिजिक्सवर्ष 2015 एआइएमपीटी परीक्षा तीन मई से होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक होगी. परीक्षा के एक दिन पहले उसी चैप्टर के प्रश्नों को रिवीजन करें, जो पहले पढ़ चुके हैं. परीक्षा को लेकर घबराये नहीं. परीक्षा हॉल में प्रश्न मिलने पर धैर्य बनाये रखें. कभी-कभी प्रश्न का प्रारूप इस तरह का रहता है कि शुरू के प्रश्न कठिन रहते हैं और बाद के प्रश्न आसान रहते हैं. इसलिए सबसे पहले प्रश्न मिलने पर पूरे प्रश्न को तेजी से एक बार देख लें तथा जहां से प्रश्न आपको आसान लगता है, वहीं बनाना प्रारंभ करें. लगातार एक घंटे तक प्रश्नों को बनाते चले जायें और टिक लगाते चलें जायें. एक घंटा होने पर प्रश्न का उत्तर ओएमआर सीट में भरते जायें. ओएमआर सीट को अच्छे तरीके से भरें, नहीं तो बी की जगह गलती से सी भरने पर अंक का नुकसान होगा. परीक्षा भवन में अंतिम समय में एक-एक प्रश्न बना कर ओएमआर सीट भरते जायें, ताकि एक भी प्रश्न का उत्तर ओएमआर सीट में न छूटे. यदि आप 70 प्रतिशत प्रश्नों को हल कर देते हैं, तो रिस्क नहीं लें. क्योंकि गलत उत्तर के लिए एक अंक कट जाते हैं. यदि आप 50-60 प्रतिशत के आसपास प्रश्नों को हल करते हैं, तो रिस्क लेकर उत्तर दें. उत्तर भी उन्हीं प्रश्नों का दें, जब यह पता चल जाये कि ए,बी,सी, डी में दो सही हैं. ऐसा लगता है, तभी उन दोनों में कोई एक को रिस्क लेकर बनाये. क्योंकि अगर आपके अंक 50 प्रतिशत से कम आते हैं, तो एमसीआइ के नियम के अनुसार आपका सेलेक्शन नहीं होगा. इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें