Advertisement
ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट की बाध्यता खत्म
बहुमंजिली इमारतों की नक्शा स्वीकृति पर लगी रोक हटी रांची : राजधानी में बहुमंजिली इमारतों की नक्शा स्वीकृति पर लगायी गयी रोक बुधवार को राज्य सरकार ने हटा ली. बुधवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने विभाग द्वारा भेजी गयी फाइल पर मुहर लगा दी. राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद नगर निगम […]
बहुमंजिली इमारतों की नक्शा स्वीकृति पर लगी रोक हटी
रांची : राजधानी में बहुमंजिली इमारतों की नक्शा स्वीकृति पर लगायी गयी रोक बुधवार को राज्य सरकार ने हटा ली. बुधवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने विभाग द्वारा भेजी गयी फाइल पर मुहर लगा दी. राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद नगर निगम में लंबित बहुमंजिली नक्शों का निबटारा हो सकेगा.
इसके अलावा नक्शे के नये आवेदनों को निगम में जमा भी किया जा सकेगा. ज्ञात हो निगम में बहुमंजिली इमारतों के 50 से अधिक नक्शे पिछले साल भर से लंबित हैं. नये नियमों के लागू होने के बाद इन नक्शों का मुवमेंट पूरी तरह से बंद हो गया था.
सरकार ने शर्तो में ढील दी
पूर्व में सरकार ने नक्शा स्वीकृति के दौरान यह शर्त रखी थी कि निगम से किसी भी नक्शे को तभी स्वीकृति दी जायेगी, जब नक्शा स्वीकृत कराने के एवज में निगम पूर्व में बनाये गये तीन भवनों को ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट निर्गत करेगा.
निगम के इस निर्णय के बाद एक भी भवन मालिक ने ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट के लिए निगम में आवेदन नहीं दिया. इधर, ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट के नाम पर निगम ने नक्शा स्वीकृति पर पूरी तरह से रोक लगा दी, परंतु अब नये नियम के तहत निगम नक्शा स्वीकृत करेगा.
इसके एवज में निगम केवल उसी भवन से ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट मांगेगा, जिसके नक्शे को निगम ने स्वीकृति दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement