21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी धुर्वा के मामले में आर्य प्रतिनिधि सभा ने दर्ज करायी प्राथमिकी

रांची : डीएवी पब्लिक स्कूल धुर्वा पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा झारखंड, रांची के उप प्रधान इंद्रदेव शास्त्री ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी ने प्रतिनिधि सभा के आवेदन पर कांड संख्या 93/2015 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें कहा गया […]

रांची : डीएवी पब्लिक स्कूल धुर्वा पर असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा झारखंड, रांची के उप प्रधान इंद्रदेव शास्त्री ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी ने प्रतिनिधि सभा के आवेदन पर कांड संख्या 93/2015 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें कहा गया है कि डीएवी धुर्वा आर्य समाज द्वारा संचालित एवं प्रतिनिधि सभा झारखंड द्वारा नियंत्रित है. यह स्कूल 1974 से समाज के नियमों के अनुकूल संचालित किया जा रहा है. वर्ष 2004 में विद्यालय की कार्यकारिणी में मतभेद उत्पन्न हुआ. इसके बाद विद्यालय में रिसीवर नियुक्त किया गया. वर्ष 2004 से लेकर 2010 तक रिसीवर द्वारा विद्यालय का प्रबंधन किया गया. इसी क्रम में डा राजकुमार, ब्रजनेश चंद्र विद्यार्थी व धनंजय कुमार सिन्हा आर्य समाज के संपर्क में आये. उस वक्त डा राजकुमार शिक्षा मंत्री के ओएसडी थे. तत्पश्चात प्रतिनिधि सभा के प्रधान आर्य भरत भूषण त्रिपाठी ने विद्यालय की तदर्थ समिति बनायी. इसके बाद एसडीओ रांची ने तदर्थ समिति को विद्यालय का कार्यभार संभालने संबंधी पत्र रिसीवर को दिया. रिसीवर से कार्यभार लेते ही उक्त लोग आर्य समाज के नियम विरुद्ध कार्य करना शुरू कर दिया. समाज, भारतीय संस्कृति व विद्यालय में पढ़नेवाले विद्यार्थियों का अहित होना शुरू हो गया. उक्त लोगों ने कई अनियमितताएं की है. सीबीएसइ के नियमों के विरुद्ध 78 वर्षीय प्राचार्य के पद पर रखा गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नयी प्रबंध समिति को विद्यालय का कार्यभार सुपुर्द करवाने का आग्रह किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें