28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में सीटें नहीं घटेंगी : रामचंद्र चंद्रवंशी

वरीय संवाददातारांची : रिम्स में सीटें नहीं घटेंगी. जो भी सीट यहां के लिए निर्धारित है वह यथावत रहेगी. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने एयरपोर्ट पर दिल्ली से रांची लौटने के बाद कही. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की और कहा कि […]

वरीय संवाददातारांची : रिम्स में सीटें नहीं घटेंगी. जो भी सीट यहां के लिए निर्धारित है वह यथावत रहेगी. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने एयरपोर्ट पर दिल्ली से रांची लौटने के बाद कही. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की और कहा कि एमसीआइ की टीम बार बार रांची आने के बाद रिम्स का निरीक्षण कर धमकाती है कि यहां की सीटें कम कर दी जायेंगी. उन्होंने कहा कि जो भी अर्हता कम है, उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा.अगले माह सहिया का राज्य स्तरीय सम्मेलन होगाउन्होंने कहा कि अगले माह सहिया का राज्य स्तरीय सम्मेलन रांची में होना है. इसमें चालीस हजार से अधिक सहिया हिस्सा लेंगी. इसके लिए केंद्रीय मंत्री को निमंत्रण भी दिया गया है. उन्होंने आने की सहमति प्रदान की है.मलेरिया उन्मूलन के लिए पूरी राशि मिलेगीउन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मलेरिया उन्मूलन के संबंध चर्चा की गयी. उन्हें बताया गया कि यह क्षेत्र मलेरिया प्रभावित क्षेत्र है. इसके उन्मूलन के लिए अलग से राशि की जरूरत है तो उन्होंने आश्वस्त किया कि वे इसके लिए फंड की कमी नहीं होने देंगे.एम्स बिहार नहीं जायेगाउन्होंने कहा कि एम्स बिहार नहीं जायेगा. इस संबंध में दिल्ली में उनके साथ विस्तार से चर्चा की गयी और कहा गया कि राज्य में ही एम्स खुलेगा. इसके लिए एक प्रस्ताव बना कर उन्हें दिया जाय. रिम्स के संबंध में उन्होंने कहा कि यहां निरंतर सुधार हो रहा है. तीन माह के अंदर पूरी व्यवस्था बदली नजर आने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें