(फोटो : ट्रैक पर)डीएओ ने दिया निर्देशवरीय संवाददातारांची : जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) विकास कुमार ने अधिकारियों को सांसद आदर्श ग्राम योजना में प्राथमिकता के आधार पर काम करने का निर्देश दिया है. रांची में सांसद ग्राम योजना के तहत नामकुम प्रखंड के हहाप व बड़ाम तथा तमाड़ प्रखंड के परासी का चयन किया गया है. डीएओ ने बुधवार को जिला स्तरीय बैठक की. श्री कुमार ने बताया कि जिले के 13 प्रखंड में चार हजार हेक्टेयर भूमि में धान का प्रत्यक्षण कार्यक्रम चलाये जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. उपायुक्त स्तर पर गठित कमेटी ने इसका अनुमोदन कर दिया है. इस बार 50 फीसदी अनुदान पर कृषि यंत्र का वितरण भी किया जायेगा. सॉयल हेल्थ कार्ड स्कीम के तहत जिले के नामकुम, तमाड़, नगड़ी, इटकी, ओरमांझी, रातू व कांके प्रखंड में किसानों के खेत में 4194 मिट्टी नमूना लिया जायेगा. 66250 सॉयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया जाना है. प्रत्येक ग्राम में एक कृषक समिति गठित की जायेगी. प्रत्येक समिति में न्यूनतम सात और अधिकतम 10 सदस्य होंगे. बैठक में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी, सहायक मिट्टी रसायनविद, मिट्टी जांच प्रयोगशाला के प्रभारी व सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सांसद आदर्श ग्राम योजना में प्राथमिकता पर करें काम
(फोटो : ट्रैक पर)डीएओ ने दिया निर्देशवरीय संवाददातारांची : जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) विकास कुमार ने अधिकारियों को सांसद आदर्श ग्राम योजना में प्राथमिकता के आधार पर काम करने का निर्देश दिया है. रांची में सांसद ग्राम योजना के तहत नामकुम प्रखंड के हहाप व बड़ाम तथा तमाड़ प्रखंड के परासी का चयन किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement