रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने बुधवार को सीआरपीएफ कैंप, धुर्वा में शहीद जवान संतोष सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में संतोष सिंह शहीद हुए हैं. ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे.
मालूम हो कि मंगलवार को शंकरा गांव में सीआरपीएफ और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में संतोष सिंह शहीद हो गये थे.
इस अवसर पर मंत्री राजेंद्र सिंह, सीएस आरएस शर्मा, गृह सचिव एनएन पांडे, डीजी राजीव कुमार, आइजी सीआरपीएफ एमवी राव, डीआइजी एसटीएफ प्रवीण सिंह, एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग सहित सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे.