24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान से भारत का संबंध समयसीमा से परे : प्रणब

एजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रेखांकित किया कि अफगानिस्तान के साथ भारत के संंबंध किसी समय सीमा से परे है. उन्हांेने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते राजनीतिक एवं रणनीतिक पहलुओं से ऊपर है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी के सम्मान में मंगलवार को आयोजित भोज के दौरान अपने भाषण में मुखर्जी […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रेखांकित किया कि अफगानिस्तान के साथ भारत के संंबंध किसी समय सीमा से परे है. उन्हांेने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते राजनीतिक एवं रणनीतिक पहलुओं से ऊपर है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी के सम्मान में मंगलवार को आयोजित भोज के दौरान अपने भाषण में मुखर्जी ने कहा कि भारत अफगानिस्तान का पहला रणनीतिक सहयोगी है. एक मित्र और पड़ोसी के रूप में, भारत हमेशा अफगानिस्तान के साथ खड़ा होगा.उन्होंने कहा, ‘हम इस बात पर हमेशा सतर्क रहते हैं कि अफगानिस्तान की एकता, स्वतंत्रता, सुरक्षा एवं स्थिरता न केवल उसके लिए, बल्कि भारत तथा हमारे पूरे पड़ोस मंे शांति एवं प्रगति के लिए महत्वपूर्ण विषय है.’ राष्ट्रपति ने कहा कि इस उद्देश्य से, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के आगामी वर्षों में हमारे द्विपक्षीय संवाद को मजबूत और विस्तृत करने की संभावना है, जिसमें हमारे निजी क्षेत्रों के बीच व्यापार और निवेश संबंध गहरे होना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें