10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला आयोग में हुई 26 मामलों की सुनवाई

रांची : झारखंड राज्य महिला आयोग में 26 मामलों की सुनवाई की गयी. मामले धनबाद, रांची, बोकारो, सरायकेला-खरसावां, गिरिडीह से जुड़े थे. छोटी-छोटी शिकायतों पर पति-पत्नी का झगड़ा आयोग तक पहुंचा, जिसे दोनों पक्षों की उपस्थिति में निबटाया गया. रांची के एक मामले में पीडि़त महिला ने ननद और अपनी सास पर उसके पति की […]

रांची : झारखंड राज्य महिला आयोग में 26 मामलों की सुनवाई की गयी. मामले धनबाद, रांची, बोकारो, सरायकेला-खरसावां, गिरिडीह से जुड़े थे. छोटी-छोटी शिकायतों पर पति-पत्नी का झगड़ा आयोग तक पहुंचा, जिसे दोनों पक्षों की उपस्थिति में निबटाया गया. रांची के एक मामले में पीडि़त महिला ने ननद और अपनी सास पर उसके पति की हत्या का आरोप लगाया था. जबकि आरोपी पक्ष का कहना था कि बिस्तर से गिरने की वजह से पीडि़त महिला के पति की मृत्यु हुई थी. पीडि़ता अपने पति की मौत का मुआवजा ससुराल वालों से मांग रही है, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से 10 लाख रुपये का मुआवजा पीडि़ता को मिल चुका है. धनबाद के एक मामले में अपने मायके में रहनेवाली एक महिला ने ससुराल पक्ष पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया. आयोग ने दोनों पक्षों को सुना और फैसले की अगली तिथि तय की है. सरायकेला की एक आदिवासी महिला ने अपने वरीय अधिकारियों पर प्रोन्नति नहीं दिये जाने का आरोप लगाया. सुनवाई में कार्यालय के प्रतिनिधि ने उपस्थित होकर दस्तावेजों को दिखाया. पर आयोग ने पीडि़त महिला के पक्ष को ज्यादा मजबूत ठहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें