28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू साहित्य को बढ़ावा देने के लिए काव्य महोत्सव

एजेंसियां, नयी दिल्लीउर्दू साहित्य को पुनर्जीवित करने और हिंदी एवं उर्दू दोनों के नये साहित्यकारों को प्रोत्साहित कर उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से कविता और साहित्य से जुड़ी जश्न-ए-आदाब सोसायटी दिल्ली और मुंबई में अंतरराष्ट्रीय काव्य महोत्सव का चौथी मर्तबा आयोजन करने जा रही है.जश्न-ए-आदाब ट्रस्ट के सचिव और उर्दू कवि कुंवर […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीउर्दू साहित्य को पुनर्जीवित करने और हिंदी एवं उर्दू दोनों के नये साहित्यकारों को प्रोत्साहित कर उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से कविता और साहित्य से जुड़ी जश्न-ए-आदाब सोसायटी दिल्ली और मुंबई में अंतरराष्ट्रीय काव्य महोत्सव का चौथी मर्तबा आयोजन करने जा रही है.जश्न-ए-आदाब ट्रस्ट के सचिव और उर्दू कवि कुंवर रंजीत चौहान ने बताया, फारसी, पुर्तगाली, अरबी और तुर्की जैसी भाषाओं का एक उदार मिश्रण है उर्दू. यह अकेली ऐसी जबान है, आप इसे भले न समझते हों, फिर भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं.30 अप्रैल से तीन मई तकइस समारोह में विदेशों और सभी पीढि़यों के लेखक और कवि शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा. दिल्ली में यह 30 अप्रैल और तीन मई को होगा, जबकि मुंबई में दो मई को इसका आयोजन किया जायेगा.आयेंगे ये दिग्गजआयोजकों ने बताया कि पहले दिन हिंदी और उर्दू दोनों साहित्य के विभिन्न पहलुओं विशेष रूप से भाषाओं के प्रसार के लिए जरूरी चीजांें पर व्यापक रूप से चर्चा की जायेगी. इस अवसर पर संबोधित करने वाले लोगों में भारत और पाकिस्तान के पीरजादा कासिम, गोपाल दास नीरज, अशोक चक्रधर और उदय प्रताप सिंह जैसे उर्दू के प्रख्यात कवि शामिल रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें