19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मई के बंद को लेकर पुलिस अलर्ट

रांची : भूमि अधिग्रहण बिल, स्थानीयता समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियोंद्वारा आहूत चार मई के बंद को देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. डीजीपी डीके पांडेय ने इसे लेकर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों के एसपी, प्रमंडल के डीआइजी […]

रांची : भूमि अधिग्रहण बिल, स्थानीयता समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियोंद्वारा आहूत चार मई के बंद को देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. डीजीपी डीके पांडेय ने इसे लेकर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों के एसपी, प्रमंडल के डीआइजी व जोन के आइजी के साथ बैठक कर अलर्ट रहने को कहा.
डीजीपी ने जिलों के एसपी से कहा है कि बंद को लेकर पुलिस को हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है.
बंद को सफल बनायेंगे सपा कार्यकर्ता : रांची . चार मई को बुलाये गये झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने सभी सपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है. श्री यादव ने कहा कि चार मई को सपा के कार्यकर्ता सुबह सात बजे से ही सड़क पर उतर जायेंगे. इससे पहले दो एवं तीन मई को सघन प्रचार अभियान चलाया जायेगा. तीन मई को संध्या में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
बंद को सफल बनाने का आह्वान : रांची . झारखंड राज्य किसान सभा की बैठक मंगलवार को राजेंद्र सिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में 15 जिलों से 35 सदस्य उपस्थित थे. बैठक में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 के खिलाफ चार मई को झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए 16 जगहों पर रेल रोको एवं 22 जगहों पर राष्ट्रीय एवं राज्य मार्ग जाम कर बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. श्री मुंडा ने बंद को पूरी तरह से सफल बनाने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें