Advertisement
खाद्य निगम के गोदाम का छप्पर उखड़ा
बेड़ो : आंधी व बारिश में बेड़ो महादानी मैदान स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का एसबेस्टस उखड़ गया. छत की एसबेस्टस शीट करीब 50 फीट दूर जा गिरी. बारिश के कारण गोदाम में रखे कई बोरे चावल भीग गये. यहां करीब तीन हजार क्विंटल चावल रखे हुए हैं. ये चावल बीपीएल, अंत्योदय, अतिरिक्त बीपीएल […]
बेड़ो : आंधी व बारिश में बेड़ो महादानी मैदान स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम का एसबेस्टस उखड़ गया. छत की एसबेस्टस शीट करीब 50 फीट दूर जा गिरी. बारिश के कारण गोदाम में रखे कई बोरे चावल भीग गये. यहां करीब तीन हजार क्विंटल चावल रखे हुए हैं. ये चावल बीपीएल, अंत्योदय, अतिरिक्त बीपीएल समेत मध्याह्न् भोजन के हैं.
सूचना मिलते ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार, खाद्य निगम की नूतन महतो, तपन कुमार सिंह, बसंत यादव व बीडीओ शशींद्र कुमार बड़ाइक सहित कई अधिकारी पहुंचे और जानकारी ली. जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले की जानकारी उपायुक्त को दी जायेगी. कितनी क्षति हुई है, इसका आकलन किया जा रहा है. बाकी बचे अनाज को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement