28 कुजू ई: सफल छात्राएं कुजू/चैनपुर. जैक द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में बिरसा विद्या आश्रम प्लस 2 सोनडीहा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय से कुल 26 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें 11 प्रथम व 15 द्वितीय श्रेणी में सफल हुए. कविता कुमारी 368 (73 प्रतिशत) अंक लाकर विद्यालय की टॉपर रही. वहीं अफसाना खातून 362 (72 प्रतिशत), निशा कुमारी 360 (72 प्रतिशत), कुमारी चंपा पटेल, सोनिया कुमारी ने 339 (67 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉप टेन में शामिल हुईं. विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य लिलेश कुमार चौधरी ने हर्ष व्यक्त किया है. वहीं आदर्श मध्य उच्च विद्यालय बड़गांव का परिणाम भी बेहतर रहा. विद्यालय से कुल 92 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 36 प्रथम, 44 द्वितीय व आठ तृतीय श्रेणी में सफल हुए. कुमारी श्वेता रानी 80 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रही. वहीं नरेंद्र कुमार 75, गुलाबी कुमारी 74, पवन कुमार ने 73 प्रतिशत अंक ला कर क्रमश: द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. प्राचार्य सुमेश्वर महतो ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. वहीं बालिका उच्च विद्यालय मुरपा कुजू का परिणाम 78 प्रतिशत रहा. विद्यालय से कुल 203 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 157 उत्तीर्ण हुए. काजल कुमारी 79 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, तसीम बेगम 77.7 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय व मोनिका कुमारी तथा बुसरा जेदी 76 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. छात्राओं की सफलता पर प्रभारी प्राचार्या माधुरी पांडेय, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता व शिक्षक कुलदीप प्रसाद ने हर्ष व्यक्त किया है.
BREAKING NEWS
बिरसा विद्या आश्रम सोनडीहा का परिणाम शत प्रतिशत
28 कुजू ई: सफल छात्राएं कुजू/चैनपुर. जैक द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में बिरसा विद्या आश्रम प्लस 2 सोनडीहा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय से कुल 26 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें 11 प्रथम व 15 द्वितीय श्रेणी में सफल हुए. कविता कुमारी 368 (73 प्रतिशत) अंक लाकर विद्यालय की टॉपर रही. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement