वरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी प्रशिक्षु संघ का अनशन लगातार 14 वें दिन भी बोर्ड मुख्यालय के समक्ष जारी रहा. मंगलवार को झामुमो विधायक अमित महतो ने अनशन स्थल पर जाकर कर्मचारियों की सुध ली. उन्होंने कहा कि इनकी मांग जायज है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के कहने पर वह इनसे बात करने आये हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ऊर्जा मंत्री भी हैं. उन्हें अविलंब इन्हें स्थायी कर हड़ताल समाप्त करवाना चाहिए. इधर संघ के महामंत्री वरुण कुमार ने कहा कि राज्य में लगातार ट्रांसफारमर जल रहे हैं. इसकी एकमात्र वजह है , गैर तकनीकी कर्मी इसे देख रहे हैं. राजस्व वसूली का काम ठप पड़ा हुआ है. मंगलवार को भी उज्ज्वला, सविता, संयोगिता, सोनी, सुनिता, मधुबाला, माही, विकास, राजीव अनशन पर बैठे रहे. सीएमडी के साथ वार्ता विफल, हड़ताल पर अडिगसंघ के एक प्रतिनिधिमंडल को शाम 5.30 बजे सीएमडी एसकेजी रहाटे ने नेपाल हाउस में वार्ता के लिए बुलाया. संघ के प्रवक्ता प्रकाश कुमार ने बताया कि सीएमडी ने कहा कि अभी सोचा जा रहा है कि नियमित बिहार की तर्ज पर किया जायेगा या नयी नियमावली के तहत. जब तक ऊर्जा विकास निगम प्रबंधन लिखित रूप से यह नहीं देता है कि नियमित कैसे किया जायेगा, तब तक संघ के लोग भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
BREAKING NEWS
अनशन पर बैठे विद्युतकर्मियों का अमित महतो ने दिया साथ
वरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी प्रशिक्षु संघ का अनशन लगातार 14 वें दिन भी बोर्ड मुख्यालय के समक्ष जारी रहा. मंगलवार को झामुमो विधायक अमित महतो ने अनशन स्थल पर जाकर कर्मचारियों की सुध ली. उन्होंने कहा कि इनकी मांग जायज है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के कहने पर वह इनसे बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement