नयी दिल्ली. अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र की बढ़ती भूमिका को देखते हुए भारतीय लघु उद्योग निगम (एनएसआइसी) अब सेवा क्षेत्र की लघु इकाइयों को भी अपनी सेवाएं देगा. अब तक केवल विनिर्माण क्षेत्र की लघु इकाइयों को प्रौद्योगिकी, कच्चेमाल और मशीनरी से लेकर विपणन और प्रशिक्षण तक की सुविधाएं दिलानेवाले सरकारी उपक्रम एनएसआइसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रवींद्र नाथ ने कहा कि निगम अब सेवा क्षेत्र पर भी ध्यान देगा. एनएसआइसी सेवा क्षेत्र की लघु इकाइयों का भी पंजीकरण करेगा और उनमें भी खरीद ऑर्डर उपलब्ध करायेगा. वह यहां पिछले दिन सेवा क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमइ) के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.एनएसआइसी सेवा क्षेत्र में वेब डिजाइनिंग, टैक्सटाइल, हौजरी यूनिट, मोबाइल सर्विसिंग जैसे विभिन्न सेवा क्षेत्रों को बढावा देने के लिए अपने ‘इंक्यूबेटर सेंटर’ में कौशल विकास और प्रशिक्षण पर जोर देगा. देश में विनिर्माण क्षेत्र में करीब पांच करोड़ सूक्ष्म एवं लघु इकाइंया हैं, जबकि सेवा क्षेत्र में इससे कहीं अधिक इकाइयां हैं. नाथ ने कहा कि सेवा क्षेत्र को बढ़ावा देकर भारतीय एमएसएमइ क्षेत्र को वैश्विक आर्थिक शक्तिकेंद्र के रूप में स्थापित किया जा सकता है. इससे हमारे युवाओं के समक्ष दुनियाभर में नये अवसर पैदा होंगे.
BREAKING NEWS
एनएसआइसी सेवा क्षेत्र की इकाइयों को देगा सुविधा
नयी दिल्ली. अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र की बढ़ती भूमिका को देखते हुए भारतीय लघु उद्योग निगम (एनएसआइसी) अब सेवा क्षेत्र की लघु इकाइयों को भी अपनी सेवाएं देगा. अब तक केवल विनिर्माण क्षेत्र की लघु इकाइयों को प्रौद्योगिकी, कच्चेमाल और मशीनरी से लेकर विपणन और प्रशिक्षण तक की सुविधाएं दिलानेवाले सरकारी उपक्रम एनएसआइसी के अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement