28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची बंद से बच्चे व अभिभावक हुए परेशान

राजधानी में बंद का मिलाजुला असर, अधिकांश शिक्षण संस्थान रहे बंद, 25 बंद समर्थक गिरफ्तार बच्चों से लदी बसों को घर भिजवाया रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ, कांग्रेस, एनएसयूआइ सहित दर्जन भर संगठनों की ओर से आहूत रांची बंद का मिलाजुला असर रहा. रांची बंद के दौरान कोतवाली पुलिस ने मेन रोड से […]

राजधानी में बंद का मिलाजुला असर, अधिकांश शिक्षण संस्थान रहे बंद, 25 बंद समर्थक गिरफ्तार
बच्चों से लदी बसों को घर भिजवाया
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ, कांग्रेस, एनएसयूआइ सहित दर्जन भर संगठनों की ओर से आहूत रांची बंद का मिलाजुला असर रहा. रांची बंद के दौरान कोतवाली पुलिस ने मेन रोड से 25 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. इस दौरान सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया गया था. अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष अजय राय ने बंद को पूर्णत: सफल बताया है.
बंद के दौरान जो स्कूल खुले हुए थे, वहां जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया था. केराली व डीपीएस स्कूल सहित जितने भी स्कूल खुले हुए थे. सभी स्कूलों पर डीएसपी व थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी तैनात थे. एहतियात के तौर दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गयी थी. अजय राय ने अभिभावकों व व्यवसायियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है. महासंघ ने कहा कि 2010 से लागू शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू नहीं किया जाता है तो महासंघ उच्च न्यायालय में पीआइएल करेगा.
इस बंद को झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ का भी समर्थन था. बंद के समर्थन में जुलूस भी निकाले गये. महासंघ के जुलूस का नेतृत्व अजय राय व एनएसयूआइ समर्थकों का नेतृत्व कुमार रौशन कर रहे थे. महिला कांग्रेस का नेतृत्व आभा सिन्हा कर रही थीं.
सबसे पहले महासंघ द्वारा जिला स्कूल परिसर से रतन चौक तक जुलूस निकाला गया. एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने कई स्कूल बसों को रोका.
जिन बसों में छात्र थे, उन्हें वापस घर के पास के स्टॉपेज पर भेज कर बस को खाली कराया. एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टोलियों में बंट कर सड़कों पर प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों व अभिभावकों को हुई परेशानी के लिए कुमार रौशन ने उन स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य को जिम्मेवार ठहराया है, जिन्होंने बंद के आह्वान के बावजूद स्कूल को खोले रखा और बसों को स्टॉपेज पर भेजा. सुबह में ही लालपुर चौक, कांटाटोली, खादगढ़ा, बहुबाजार, डांगरा टोली, प्लाजा चौक, अलबर्ट एक्का चौक, किशोरगंज, बिरसा चौक, रांची विवि के सामने, सुजाता चौक, बरियातू एवं हिनू में स्कूल बसों को रोक कर विरोध दर्ज कराया. कई कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर बंद करा रहे थे. कई जगहों पर स्वत: बंद था.
अलबर्ट एक्का चौक पर कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोतवाली थाना में रखा. जहां 12 बजे के बाद बांड भर कर छोड़ दिया गया. इस अवसर पर अनिकेत राज, इंद्रजीत सिंह, पंचम सिंह, राहुल चौबे, सैयद फरहान, वाजिद अली, विक्की सिंह, करण मलहोत्र, बल्लू कुमार, राहुल ंिसह, बादल ंिसह, सन्नी खान, शेखर प्रसाद व अन्य उपस्थित थे.
स्कूल प्रबंधन की जिद, कम रही उपस्थिति
निजी वाहन से दर्जनों अभिभावक बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे
रांची : शहर के दर्जनों निजी स्कूलों ने बंद के बावजूद स्कूल खुला रखा. स्कूल प्रबंधन की जिद की वजह से अभिभावकों व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बंद समर्थकों ने बाइपास रोड स्थित किशोरगंज, बूटी मोड़ समेत कई जगहों पर स्कूली बसों को रोका. बच्चों को बसों से उतार कर उन्हें घर भेज दिया गया. किशोरगंज में आधा दर्जन से अधिक स्कूली बसों को रोका गया. बंद को देखते हुए कई अभिभावकों ने अपने निजी वाहनों से बच्चों को स्कूल पहुंचाया और लेने भी गये.
बस रोके जाने की वजह से कुछ बच्चे विलंब से स्कूल पहुंचे. सामान्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही. दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक परीक्षा होती है. इसे लेकर अभिभावक परेशान रहे. सभी बसों का परिचालन नहीं हुआ. कुछ स्कूलों एक ही बस में सीनियर और जूनियर छात्रों को वापस भेजा.
डीपीएस में आज होगी साप्ताहिक परीक्षा
दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को होने वाली साप्ताहिक परीक्षा स्थगित कर दी गयी. अब यह परीक्षा मंगलवार (28 अप्रैल) को होगी. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की कम उपस्थिति को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया. इसकी सूचना बच्चों और उनके अभिभावकों को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें