Advertisement
सड़क पार कर रहे बच्चे को हाइवा ने चपेट में लिया
मांडर : थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में छह वर्ष के एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गय़े घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है़ जानकारी के अनुसार, पहली घटना दिन के 11 बजे मांडर टांगरबसली पथ पर बुढ़ाखुखरा […]
मांडर : थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में छह वर्ष के एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गय़े घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है़ जानकारी के अनुसार, पहली घटना दिन के 11 बजे मांडर टांगरबसली पथ पर बुढ़ाखुखरा के समीप हुई,
जहां स्कूल से छुट्टी के बाद सड़क पार कर रहे प्रोग्रसिव स्कूल के छात्र सिमोन एक्का को एक हाइवा (जेएच01डब्ल्यू-8100) ने चपेट मे ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया़ प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि सिमोन एक्का (पिता जेवियर एक्का) बुढ़ाखुखरा गांव का रहनेवाला था़ दुर्घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने हाइवा के चालक अशर्फी सिंह की पिटाई भी की और उसे मांडर पुलिस के हवाले कर दिया़
दूसरी घटना एनएच 75 पर दिन के करीब 11.30 बजे फुसराटांड़ के समीप हुई, जिसमें मोटरसाइकिल व साइकिल के बीच हुई टक्कर में केदरी मोड़ निवासी बैजनाथ महतो (25) व मांडर बाजार टांड़ निवासी इरफान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है़
सड़क दुर्घटना में छात्र समेत तीन घायल
रातू : महारानी प्रेम मंजरी बालिका उवि की 10वीं की छात्र अनिता कुमारी सोमवार की सुबह वाहन के धक्के से घायल हो गयी. घायल छात्र को उसकी सहेलियों ने सीएचसी रातू पहुंचाया. इधर, रातू फन कैसल पार्क के समीप सोमवार को शाम करीब सात बजे दो मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गय़े घायलों में जरिया बेड़ो निवासी पवन उरांव व एक अन्य शामिल हैं. इन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement