रांची. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में रांची वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विज्ञान में मधु कुमारी कॉलेज टॉपर बनी हैं. वहीं श्वेता किरण को कॉलेज में दूसरा स्थान मिला है. इन्हें कुल 409 अंक मिले हैं. मधु को मैथ्स में सर्वाधिक 97 अंक अर्जित किये हैं.मधु कुमारी: विषयवार अंकइएनए-76,फिजिक्स-93,केमेस्ट्री-60,बायोलॉजी-83,मैथ्स-97,एचएनसी-83.श्वेता किरण:इएनए-75, फिजिक्स-85,केमेस्ट्री-77,मैथ्स-94,सीएमएस-74 व एचबीसी-80.रजिया सुल्ताना:इएनए-75,फिजिक्स-77,केमेस्ट्री-81,बायोलॉजी-80 व सीएमएस-70……………………….प्रियंका बनीं कॉलेज टॉपर:इस बार इंटमीडिएट के कॉमर्स की परीक्षा में रांची वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया है. प्रियंका कुमार ने कॉलेज टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. प्रियंका को कुल 371 अंक मिले हैं. वहीं नादिया नौशीन को दूसरा स्थान मिला है. जबकि, शोभा कुमारी ने 356 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.इप्रियंका कुमारी : एचएनए-66,एसीटी-82,बीएसटी-66,इटीपी-75,बीएमटी-82,एचबीसी-87.नादिया नौसीन: एचएनए-75,एसीटी-87,बीएसटी-64,इको-60,बीएमटी-83, एचबीसी-78.शोभा कुमारी: इएनए-64,एसीटी-78,बीएसटी-75,इको-66,इटीपी-73.
BREAKING NEWS
रांची वीमेंस कॉलेज : साइंस में मधु बनीं कॉलेज टॉपर
रांची. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में रांची वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विज्ञान में मधु कुमारी कॉलेज टॉपर बनी हैं. वहीं श्वेता किरण को कॉलेज में दूसरा स्थान मिला है. इन्हें कुल 409 अंक मिले हैं. मधु को मैथ्स में सर्वाधिक 97 अंक अर्जित किये हैं.मधु कुमारी: विषयवार अंकइएनए-76,फिजिक्स-93,केमेस्ट्री-60,बायोलॉजी-83,मैथ्स-97,एचएनसी-83.श्वेता किरण:इएनए-75, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement