रांची: रांची विवि सीनेट सहित अन्य निकायों व कॉलेजों में शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि के लिए चुनाव की संभावित तिथि तुीन अक्तूबर निर्धारित की गयी है. मंगलवार को सीनेट सब कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. हालांकि अधिसूचना दो-तीन दिनों के बाद ही जारी होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज में अलग-अलग तिथि को चुनाव होंगे.
अन्य कार्यक्रम सभी कॉलेजों में एक समान होंगे. नौ सितंबर को इलेक्टोरल रोल का प्रकाशन किया जायेगा. 10 सितंबर को आपत्ति प्राप्त की जायेगी. जबकि 11 सितंबर को नाम जोड़ने व निकालने का काम होगा. 12 सितंबर को फाइनल इलेक्टोरल रोल जारी किया जायेगा. 14 से 19 सितंबर तक नामांकन दाखिल किया जायेगा.
23 सितंबर को उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जायेगी. तीन अक्तूबर को अंगीभूत कॉलेजों में चुनाव होगा. जबकि चार को मतगणना व रिजल्ट जारी किये जायेंगे. सात सितंबर को संबद्ध कॉलेजों में चुनाव होंगे, जबकि मतगणना व रिजल्ट का प्रकाशन नौ अक्तूबर को किया जायेगा. छात्र संघ चुनाव के मुद्दे पर कमेटी आज भी फैसला नहीं ले सकी. पांच सितंबर को सभी कॉलेजों के प्राचार्यो के साथ बैठक होगी. इसमें शिक्षक, कर्मचारी व छात्र संघ चुनाव के मुद्दे पर बातचीत होगी.