निरसा/मुगमा. निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा एनएच-टू के किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया रविवार की रात प्रबंधक कक्ष का खिड़की का ग्रील व कांच तोड़ कर दर्जनों की संख्या में अपराधियों ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का सोना-चांदी के जेवरात समेत लगभग दो लाख नगद बैंक लॉकर को गैस कटर से काट कर व तोड़ कर चुरा लिया. सोमवार की सुबह बैंक के जेनरेटर ऑपरेटर सुधीर घोष जब बैंक परिसर से सटा जनरेटर रूम की साफ सफाई कर कचरा को बैंक के पीछे फेंकने गये. तब उन्होंने देखा कि बैंक की खिड़की टूटी हुई है. उन्होंने इसकी सूचना बैंक मैनेजर शंभू राम व मकान मालिक मुगमा स्टेशन रोड निवासी फारूक गलेरिया को दी. घटना की सूचना मिलते ही सुबह 10 बजे बैंक प्रबंधक, अन्य कर्मी सहित काफी संख्या में बैंक के ग्राहक व लॉकर धारक पहुंच गये. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना निरसा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही निरसा थानेदार रामप्रवेश कुमार सदल-बल के साथ बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. क्या है मामला. इस संबंध में बताया जाता है कि बैंक के पीछे खाली जगह का उपयोग कर चोरों ने पीछे का खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. चोर अंदर घुसते ही सबसे पहले बैंक में लगे लगभग पांच सीसीटीवी कैमरा व सायरन के तार को काट दिये. इसके बाद बैंक के लॉकर रूम का ताला तोड़ कर लॉकर आलमीरा, जिसमें कुल 56 लॉकर हैं. जिसमें से 10 लॉकरों को तोड़ कर उसमें रखे करोड़ों के सोने-चांदी का आभूषण व नगद चुरा लिये.
BREAKING NEWS
बैंक ऑफ इंडिया मुगमा शाखा में करोड़ों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
निरसा/मुगमा. निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा एनएच-टू के किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया रविवार की रात प्रबंधक कक्ष का खिड़की का ग्रील व कांच तोड़ कर दर्जनों की संख्या में अपराधियों ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का सोना-चांदी के जेवरात समेत लगभग दो लाख नगद बैंक लॉकर को गैस कटर से काट कर व तोड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement