27हैज15 में- गाइड लाइन के सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. गाइड लाइन कोचिंग के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान तथा जी-मेन में सफलता के नये आयाम को छुआ. 12वीं में संस्थान के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की. जबकि जी-मेन के घोषित परिणाम में संस्थान के 246 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. गाइड लाइन से 756 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें 705 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 12वीं में बेहतर अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं में राहुल कुमार 418, सचिन 402, खुर्शीद अंसारी 407, नासरीन आरा 411, अरुण कुमार 403, अमित कुमार पांडेय 400, मुजाहिद रहमान 401, सोनिका कुमारी 398, विनय कुमार 397, कविता कुमारी 394, प्रमोद कुमार 394, ललन कुमार 390, अजय कुमार महतो 386, आशा रानी 398, राजीव कुमार 396, चंदन मोदी 391, सम्मी अख्तर 388, सिंपी कुमारी 386, मिथलेश कुमार 385 अंक शामिल हैं. जी-मेन में बेहतर अंक प्राप्त करनेवालों में राहुल कुमार 196, प्रीति कुमारी 186, खुर्शीद आलम 191, सचिन कुमार 184, ललन कुमार 153, जमशेद अंसारी 151, सुधीर कुमार 143, देवनंदन कुमार चौधरी 141, मनीष कुमार 136, चंदन मोदी 124, सीमा कुमारी 122, पूजा कुमारी 120, बिट्टू कुमार 107, प्रिया कृष्ण राज ने 92 अंक प्राप्त किया. निदेशक आर रतन तथा फिजिक्स गुरु यू प्रकाश ने इस शानदार सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई दी.
BREAKING NEWS
12वीं व जी-मेन में गाइड लाइन रिकॉर्ड प्रदर्शन
27हैज15 में- गाइड लाइन के सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. गाइड लाइन कोचिंग के विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान तथा जी-मेन में सफलता के नये आयाम को छुआ. 12वीं में संस्थान के विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की. जबकि जी-मेन के घोषित परिणाम में संस्थान के 246 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. गाइड लाइन से 756 बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement