25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरना महासभा ने जुएल उरांव का पुतला फूंका

फोटो सुनीलआदिवासी सरना महासभा व रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा ने किया विरोध मार्चकहा, सरना आदिवासियों की रीति-रिवाज, नेग दस्तूर हिंदुओं से अलगसंवाददाता, रांचीसरना आदिवासियों को हिंदू बताने के विरोध में आदिवासी सरना महासभा, रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च […]

फोटो सुनीलआदिवासी सरना महासभा व रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा ने किया विरोध मार्चकहा, सरना आदिवासियों की रीति-रिवाज, नेग दस्तूर हिंदुओं से अलगसंवाददाता, रांचीसरना आदिवासियों को हिंदू बताने के विरोध में आदिवासी सरना महासभा, रांची महानगर सरना प्रार्थना सभा व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जयपाल सिंह स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च निकाला और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव का पुतला जलाया़ मंत्री ने यह बयान दिया था कि सरना आदिवासियों को अलग धर्मकोड की जरूरत नहीं क्योंकि वे भी हिंदू हैं़ मार्च का नेतृत्व शिवा कच्छप, देवकुमार धान, बबलू मुंडा, धर्म अगुवा वीरेंद्र भगत व अन्य ने किया.उन्हांेने कहा कि सरना आदिवासियों की रीति-रिवाज, नेग दस्तूर हिंदुओं से अलग है. केंद्रीय मंत्री के बयान ने देश के करोड़ों आदिवासियों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचायी है़ अलग धर्मकोड नहीं होने से सरना आदिवासियों की गणना ‘अन्य’ कॉलम में हो रही है और वे लाभ से वंचित हो रहे हैं़ केंद्र सरकार मंत्री को अविलंब बर्खास्त करे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मधुमक्खी के छत्ते में हाथ न डाले. इस अवसर पर नारायण उरांव, अमित उरांव, माघे उरांव, अर्जुन उरांव, महादेव उरांव, बीगल उरांव, मगही उरांव, कैलाश उरांव, अर्जुन लकड़ा, सुरेंद्र उरांव व काफी संख्या में सरना धर्मावलंबी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें