12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीआइसीआइ बैंक का लाभ 10.2 फीसदी बढ़ा

नयी दिल्ली. देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आइसीआइसीआइ बैंक का मार्च, 2015 को समाप्त चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च2014) में अकेले का शुद्ध लाभ 10.2 प्रतिशत बढ़ कर 2,922 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ब्याज की आमदनी बढ़ने से बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही मंे बैंक […]

नयी दिल्ली. देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आइसीआइसीआइ बैंक का मार्च, 2015 को समाप्त चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च2014) में अकेले का शुद्ध लाभ 10.2 प्रतिशत बढ़ कर 2,922 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ब्याज की आमदनी बढ़ने से बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही मंे बैंक ने 2,652.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. आइसीआइसीआइ बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना मंे कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़ कर 16,234.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही मंे 14,465.34 करोड़ रुपये रही थी.समीक्षाधीन तिमाही मंे आइसीआइसीआइ बैंक की शुद्ध ब्याज आय 17 प्रतिशत बढ़ कर 5,079 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही मंे 2,976 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (निम) 3.57 प्रतिशत रहा. इस अवधि मंे बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण के 3.78 प्रतिशत पर पहुंच गयीं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही मंे 3.03 प्रतिशत पर थीं. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 1.61 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही मंे 0.97 प्रतिशत पर थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें