24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापुंग के मालगो में फिर दो ग्रामीणों की हत्या

रांची. लापुंग के मालगो गांव में रविवार की शाम लगभग छह बजे बाइक से पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने वकील साहू (40 वर्ष) व पौना साहू (48 वर्ष) नामक व्यक्ति की हत्या कर दी. अपराधियों ने पहले धारदार हथियार से दोनों पर हमला बोला, फिर पत्थर से सिर कुचलने के बाद उन्हें गोली मार दी. इस […]

रांची. लापुंग के मालगो गांव में रविवार की शाम लगभग छह बजे बाइक से पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने वकील साहू (40 वर्ष) व पौना साहू (48 वर्ष) नामक व्यक्ति की हत्या कर दी. अपराधियों ने पहले धारदार हथियार से दोनों पर हमला बोला, फिर पत्थर से सिर कुचलने के बाद उन्हें गोली मार दी.

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही इस गांव में जाहेर उरांव और महली मुंडा नामक दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी. दोनों बंबइया गिरोह के सदस्य बताये जाते थे. खबर है कि इसी प्रतिशोध के कारण रविवार की घटना घटी.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा व थानेदार विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. मृतक वकील साहू की पत्नी कैलाशपति देवी के अनुसार चार-पांच अपराधी हथियार के साथ गांव आये थे. सभी आसपास के गांव में ही रहते हैं. पुलिस के अनुसार 23 अप्रैल को रंगदारी मांगने आये पंचम उर्फ जाहेर उरांव व महली मुंडा की हत्या हुई थी, जबकि तीसरा अपराधी सुइया साहू फरार हो गया था. पंचम, बंबइया का मामा व महली भांजा लगता था. इधर ग्रामीण एसपी ने बताया कि दोनों ग्रामीणों सहित पूरे परिवार को सतर्क रहने की हिदायत दी गयी थी. 23 अप्रैल को हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में वकील साहू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें