Advertisement
गलत निर्माण से नाली का पैसा गया पानी में
रांची: पंडरा रोड व इटकी रोड में बिना प्लानिंग के ही नाली का निर्माण करा दिया गया था. यानी पानी का बहाव कैसे होगा, इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया था. पिस्का मोड़ से आगे इटकी रोड में बनी नाली का बहाव भी तय नहीं हुआ था. ऐसे ही डेढ़ किमी तक नाली बना […]
रांची: पंडरा रोड व इटकी रोड में बिना प्लानिंग के ही नाली का निर्माण करा दिया गया था. यानी पानी का बहाव कैसे होगा, इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया था. पिस्का मोड़ से आगे इटकी रोड में बनी नाली का बहाव भी तय नहीं हुआ था. ऐसे ही डेढ़ किमी तक नाली बना दी गयी. इस वजह से नाली योजना फेल हो गयी है. साथ ही नाली में लगा पैसा भी डूब गया है. कई जगहों पर मिट्टी व कचरा से नाली पूरी तरह भर गयी है. वहीं, कई जगहों पर नाली के आस्तित्व का भी पता नहीं चलता है.
एनएच ने बनायी थी नाली : इस नाली का निर्माण एनएच विंग की ओर से किया गया था. सड़क योजना के साथ ही नाली का भी प्रावधान था. सबसे दिलचस्प बात है कि इटकी रोड में पिस्का मोड़ के आगे एक किमी तक तो नाली बनायी गयी है, इसके बाद करीब आधा किमी तक नाली नहीं बनी है, फिर उसके आगे 300 मीटर तक नाली का निर्माण हुआ है. यानी बीच में नाली का पता ही नहीं है.
जल जमाव से लोग परेशान : पिस्का मोड़ के आगे इटकी रोड व पंडरा रोड में कई जगहों पर नाली में पानी भर गया है. बहाव की व्यवस्था नहीं होने की वजह से पानी सड़ गया है और बदबू दे रहा है. ऐसे में दुकानदार परेशान हैं. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इस नाली में चार-पांच साल से पानी जमा हुआ है. बारिश होने पर पानी बहने के बजाय बाहर आ जाता है.
फिर से नाली बनाने की तैयारी : इधर, पथ निर्माण विभाग की ओर से फिर से रातू रोड में नाली का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए टेंडर भी निकाला गया है. यह योजना केवल रातू रोड ही नहीं, बल्कि पिस्का मोड़ के आगे पंडरा रोड व इटकी रोड के लिए भी है. इन सड़कों पर भी नाली बनेगी, जबकि पहले से इन सड़कों के किनारे नाली बनायी गयी है, जो फेल हो गयी है. अब इस नाली को तोड़ कर नये सिरे से नाली बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement