24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फादर लुकस तिर्की का अंतिम संस्कार

संत मरिया महागिरजाघर में अंतिम मिस्सा चढ़ायी गयीफोटो भी हैसंवाददाता, रांचीफादर लुकस तिर्की का अंतिम संस्कार रविवार को हुलहुंडू में किया गया़ इससे पूर्व उनके लिए पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर में अंतिम मिस्सा चढ़ायी गयी़ इसमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि फादर लुकस एक ईमानदार, खुले दिल के और लोगों से […]

संत मरिया महागिरजाघर में अंतिम मिस्सा चढ़ायी गयीफोटो भी हैसंवाददाता, रांचीफादर लुकस तिर्की का अंतिम संस्कार रविवार को हुलहुंडू में किया गया़ इससे पूर्व उनके लिए पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर में अंतिम मिस्सा चढ़ायी गयी़ इसमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि फादर लुकस एक ईमानदार, खुले दिल के और लोगों से प्यार करनेवाले व्यक्ति थे. उनके पास दूसरों के लिए हमेशा समय था. उन्होंने कई गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद की. फादर युस्तास खलखो ने कहा कि फादर लुकस एक भले चरवाहे थे, जो ईसा मसीह के दिखाये रास्ते पर चले. इस मौके पर ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग, फादर जेपी पिंटो, फादर सीआर प्रभु, फादर अजय लकड़ा, फादर मेडार्ड, फादर स्तानिसलास, फादर सेबेस्टियन, मदर जेनरल सिस्टर लिंडा मेरी वॉन सहित काफी संख्या में धर्मसमाजी व मसीही विश्वासियों ने उन्हें अपने श्रद्घासुमन अर्पित किये़ 60 वर्षीय फादर लुकस संत अलबर्ट कॉलेज के प्राध्यापक यह फिलॉसफी विभाग के प्रीफेक्ट थे. पूर्व में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के सचिव, आर्चडायसिसन वोकेशन प्रोमोटर व संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित का पद भी संभाल चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें