27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा

विश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर परियोजना जमुना देवी कन्या उच्च विद्यालय के सरकारीकरण की मांग फिर से तेज हो गयी है़ विद्यालय के प्राचार्य दामोदर पांडेय ने इस संबंध में स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को एक ज्ञापन भी सौंपा है़ मंत्री को दिये ज्ञापन में स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि परियोजना जमुना देवी कन्या […]

विश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर परियोजना जमुना देवी कन्या उच्च विद्यालय के सरकारीकरण की मांग फिर से तेज हो गयी है़ विद्यालय के प्राचार्य दामोदर पांडेय ने इस संबंध में स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को एक ज्ञापन भी सौंपा है़ मंत्री को दिये ज्ञापन में स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि परियोजना जमुना देवी कन्या उच्च विद्यालय एकीकृत बिहार सरकार के नीति के आलोक में 11 जनवरी 1983 से संचालित है़ सरकारी नीति के तहत 1981-82 में पूरे राज्य में 150 विद्यालय खोले गये थे़, जिनका एक अप्रैल 1986 से वेतन भुगतान किया जा रहा है़ ज्ञापन में स्कूल प्रबंधन ने मंत्री को यह भी जानकारी दी कि तृतीय चरण 1988-89 में 56 प्रखंडो में बालिका विद्यालय एक ही नीति के तहत खोलने का निर्णय लिया गया़ इसके तहत 20 विद्यालय झारखंड में अवस्थित है़ जो जिला त्रिसदस्यीय चयन समिति के पत्रांक 142/23़02़1985 द्वारा चयनित है़ शिक्षा निदेशालय से प्राप्त सूची के आलोक में झारखंड अधिविद् परिषद् के आदेश से 2006ईं0 से ही सभी विद्यालय अपने यहां से 10वीं का फार्म भरते है़ं इसके अलावा सरकार से छात्रवृति व छात्राओं को साइकिल भी मिलती रही है़ बावजूद अभी तक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हो रहा है़ प्रधानाध्यापक दामोदर पांडेय ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 900 छात्राएं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें