28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए प्रयास जारी

नयी दिल्ली. नेपाल में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास जारी हैं. नेपाल में भारत के अलग-अलग राज्यों के हजारों लोग फंसे हुए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में कहा कि राज्य सरकार को भीषण भूकंप के बाद नेपाल में फंसे राज्य के करीब 400 लोगों की जानकारी मिली है और वे […]

नयी दिल्ली. नेपाल में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास जारी हैं. नेपाल में भारत के अलग-अलग राज्यों के हजारों लोग फंसे हुए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में कहा कि राज्य सरकार को भीषण भूकंप के बाद नेपाल में फंसे राज्य के करीब 400 लोगों की जानकारी मिली है और वे सुरक्षित हैं. हमें जो फोन कॉल मिले हैं, उनसे पता चलता है कि नेपाल में महाराष्ट्र के करीब 1,200 लोग फंसे हुए हैं. हम लगातार ताजा जानकारी हासिल कर रहे हैं. हमने महाराष्ट्र सदन (दिल्ली में) उन्हें ठहराने की भी व्यवस्था की है. (दिल्ली) एयरपोर्ट पर पर्याप्त संख्या में वाहन भी तैनात किये गये हैं.’ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने कैबिनेट सहयोगी वाइएस चौधरी और दिल्ली में आंध्र प्रदेश के विशेष प्रतिनिधि के राममोहन राव से यह सुनिश्चित करने को कहा कि राज्य के लोगों को उनके गंतव्य के लिए तत्काल उड़ानों में बैठाया जाये. आंध्र प्रदेश भवन (दिल्ली स्थित) के अधिकारी नेपाल दूतावास और भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ संयोजन कर रहे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस प्रवक्ता ने श्रीनगर में कहा कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में काम कर रहे सभी कश्मीरी सुरक्षित हैं. हालांकि, दो लोग जख्मी हुए हैं, जिनकी पहचान उमर और सज्जाद के रूप में हुई है. दोनों का इलाज किया जा रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें