नयी दिल्ली. समाज में अपने योगदान के साथ अलग मुकाम हासिल करने वाली ऐसी 100 समर्पित कामकाजी महिलाओं को चुनने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय जल्द ही एक देशव्यापी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा और उन्हें सम्मानित करेगा. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की ओर से शुरू की गयी अपनी तरह की यह पहली पहल है, जिसे सोशल मीडिया पर शुरू किया जायेगा और जहां देशवासी उनके काम के आधार पर प्रतियोगियों का फैसला करेंगे. इच्छुक महिलाएं जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में कुछ अलग और हट के काम किया है, उन्हें उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कम से कम 5,000 कमेंट्स मिलने चाहिये, जो उनके अच्छे कामों और उनके समर्पण को प्रमाणित करेगा. गांधी ने बताया, ‘यह अपनी तरह की अलग ही प्रतियोगिता होगी, जिसे इससे पहले कभी नहीं किया गया है. कोई भी महिला जिन्होंने अपने आस-पास के लोगों को प्रभावित किया है, यदि उन्हें 5,000 लोगों से उनके बारे में सकारात्मक कमेंट मिलते हैं तो हम उन्हें भोजन पर आमंत्रित करेंगे और उनकी सफलता का जश्न मनाने के लिए उन्हें पुरस्कार देंगे.’ मंत्री ने कहा कि यह चयन उनके बारे में लोगों के कमेंट के आधार पर होगा. मंत्रालय सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे कि फेसबुक और ट्विटर से ऐसी 100 महिलाओं का चयन करेगा. उन्हें मंत्रालय की ओर से भोजन पर आमंत्रित किया जायेगा और सम्मानित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
समर्पित कामकाजी महिलाओं को चुनने के लिए सोशल मीडिया पर प्रतियोगिता
नयी दिल्ली. समाज में अपने योगदान के साथ अलग मुकाम हासिल करने वाली ऐसी 100 समर्पित कामकाजी महिलाओं को चुनने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय जल्द ही एक देशव्यापी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा और उन्हें सम्मानित करेगा. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की ओर से शुरू की गयी अपनी तरह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement