Advertisement
गैलेंट्री पानेवाले 21 पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति
पुलिस मुख्यालय ने आठ दारोगा को बनाया इंस्पेक्टर, जारी किया गया आदेश रांची : पुलिस मुख्यालय ने गैलेंट्री मेडल पानेवाले आठ दारोगा को इंस्पेक्टर, एक जमादार को दारोगा, दोहवलदार को सूबेदार और 10 सिपाहियों को जमादार के पद पर प्रोन्नति दी है. प्रोन्नति के साथ ही सभी को नये स्थान पर पदस्थापित करने का आदेश […]
पुलिस मुख्यालय ने आठ दारोगा को बनाया इंस्पेक्टर, जारी किया गया आदेश
रांची : पुलिस मुख्यालय ने गैलेंट्री मेडल पानेवाले आठ दारोगा को इंस्पेक्टर, एक जमादार को दारोगा, दोहवलदार को सूबेदार और 10 सिपाहियों को जमादार के पद पर प्रोन्नति दी है. प्रोन्नति के साथ ही सभी को नये स्थान पर पदस्थापित करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
दारोगा रतिभान सिंह को खूंटी से खूंटी, वीरेंद्र राम को बोकारो से गिरिडीह, संजय कुमार मिश्र को एसटीएफ से लातेहार, परमेश्वर प्रसाद को धनबाद से धनबाद, संजय कुमार सिंह व जय प्रकाश नारायण चौधरी को सरायकेला से लोहरगा, विंदेश्वर प्रसाद महतो को लातेहार से लातेहार, अनिमेष कुमार गुप्ता को जमशेदपुर से रांची जिला बल में पदस्थापित किया गया है.
जमादार आशिष कुमार चौधरी को साहेबगंज से एसटीएफ, हवलदार कौलेश्वर यादव को सिमडेगा से सिमडेगा, जमशेदपुर जिला बल के सिपाही परमेश्वर टुडू, मुरारी मोहन प्रधान, अमित कुमार हेंब्रम व फ्रांसिस टोप्पो, सरायकेला जिला बल के रमेश गिरी, सीताराम मार्डी, ब्रजेश कुमार, लातेहार जिला के प्रदीप कुमार मेहता, उदय चंद्र मीणा और रांची जिला बल के आनंद किशोर को एसटीएफ में पदस्थापित किया गया है.
पांच सार्जेट मेजर का तबादला : पुलिस मुख्यालय ने सार्जेट मेजर रैंक के पांच पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है.
जारी आदेश के मुताबिक सार्जेट मेजर अनिल कुमार को निलंबन की स्थिति में ही चाईबासा से कोडरमा, राजेंद्र सिंह को हजारीबाग से चाईबासा, रवींद्र सिंह को गढ़वा से धनबाद, अजय पांडेय को चतरा से हजारीबाग और विजय सिंह को धनबाद से गढ़वा जिला बल में पदस्थापित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement