Advertisement
झारखंड बंद कल, कई संगठनों का समर्थन, चौक-चौराहों पर प्रदर्शन, 60 गिरफ्तार
रांची : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शनिवार को विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर चक्का जाम किया. इसी मुद्दे पर अभिभावक महासंघ ने 27 अप्रैल को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक झारखंड बंद की घोषणा की है. इस बंद को लगभग दर्जन भर संगठनों ने समर्थन […]
रांची : निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शनिवार को विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर चक्का जाम किया. इसी मुद्दे पर अभिभावक महासंघ ने 27 अप्रैल को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक झारखंड बंद की घोषणा की है. इस बंद को लगभग दर्जन भर संगठनों ने समर्थन देने की घोषणा की है.
फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ के अजय राय ने बताया कि विभिन्न संगठनों ने बंद को अपना समर्थन दिया है. इनमें एनएसयूआइ, यूथ व महिला कांग्रेस, रांची महानगर कांग्रेस, झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन, झारखंड विकास मोरचा, झारखंड डीजल ऑटो चालक महासंघ, झारखंड लोकतांत्रिक छात्र मोरचा, झारखंड विद्युत सप्लाइ तकनीकी श्रमिक संघ, रांची थोक वस्त्र विक्रेता कर्मचारी संघ, लालपुर संघर्ष मोरचा समेत अन्य संगठन शामिल हैं.
महासंघ की ओर से शनिवार को अलबर्ट एक्का चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. अजय राय ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों पर कार्रवाई को लेकर गंभीर नहीं है. स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से शुल्क वसूला जा रहा है. उपायुक्त केवल बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक रांची बंद किया जायेगा. 26 अप्रैल की शाम को मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक नहीं लगायी गयी, तो महासंघ आगे तेज आंदोलन करेगा. सभा को संजय सराफ, सुकुमार झा, नीरज भट, दिलीप पाल, साकेत सिंह, जीतेंद्र सिंह, तलत परवीन, सरवरी बेगम समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रांची : निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में झारखंडअभिभावक मंच द्वारा 27 मई को आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. रांची उपायुक्त व एसएसपी ने आदेश जारी कर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है.
साथ ही विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी है. आदेश दिया गया है कि बंद के दौरान तोड़ फोड़ करने वाले व्यक्तियों को चिह्न्ति कर उनके विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. बंद के दौरान अगिAशमन व्यवस्था, वायरलेस, यातायात व्यवस्था, सामान्य गश्ती, वाहन/पब्लिक सिस्टम/ वीडियोग्राफी व एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है.
रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ शनिवार को राज्यव्यापी चक्का जाम किया गया. याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन कर रहे करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बाद में सभी को पीआर बांड पर पर मुक्त कर दिया गया. अन्य स्थानों पर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने चौक- चौराहों पर प्रदर्शन किया. पुलिस के अनुसार प्रदर्शन पूरी तरह शांत रहा है.
परिषद के अनुसार राज्य के सभी मुख्यालयों में यह कार्यक्रम सफल रहा. रांची में सुबह नौ बजे परिषद के सदस्य सड़क पर उतरे और निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया व नारेबाजी की. परिषद के सदस्य सरकार से विद्यालयों के संचालन के लिए अध्यादेश लाने की मांग कर रहे थे.
दो घंटे से इस चक्का जाम के दौरान लालपुर चौक, अलबर्ट एक्का चौक को जाम किया, जबकि कई जगहों पर मानव श्रृंखला बनाकर जाम किया. इस अवसर पर शशांक राज, आशीष आनंद, याज्ञवल्क्य शुक्ला, बबन बैठा, आशुतोष सिंह, गौरव झा, नीतीश भारद्वाज, शांतनु, राजेश साह, सुशांत मिश्र, अनिल कुमार, अवधेश ठाकुर, विजय, अनिल, पवन सिंह, संजय टोप्पो, शत्रुघA मंडल, चंद्रेशखर, बबलू भगत, पंकज, आकाश सिंह, सतीश, विकास व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement