Advertisement
पंचतत्व में विलीन हुए प्रोफेसर साहू
रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ हिमवचन साहू का शनिवार देर रात स्वर्णरेखा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र आशीष ने मुखाग्नि दी. घाट पर रांची विवि के वीसी डॉ रमेश पांडेय, डॉ करमा उरांव, डॉ यूसी मेहता, डॉ रंजीत सिंह, डॉ एसपी सिंह व अन्य मौजूद थे. […]
रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर वनस्पतिशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ हिमवचन साहू का शनिवार देर रात स्वर्णरेखा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र आशीष ने मुखाग्नि दी. घाट पर रांची विवि के वीसी डॉ रमेश पांडेय, डॉ करमा उरांव, डॉ यूसी मेहता, डॉ रंजीत सिंह, डॉ एसपी सिंह व अन्य मौजूद थे.
मिली जानकारी के अनुसार वह 24 अप्रैल को दिन में रांची विवि मुख्यालय में बकाया राशि की जानकारी लेने गये थे. उन्होंने बकाया राशि भुगतान करने की मांग की थी. इधर रांची कॉलेज एवं स्नातकोत्तर विभाग शिक्षक संघ ने डॉ साहू के निधन पर शोक प्रकट किया है. संध के अध्यक्ष हरिओम पांडेय ने कहा कि संघ के सदस्य यह पता लगायेंगे कि विवि से प्राप्त होनेवाली देनदारियों का भुगतान यथा समय हो रहा है या नहीं. डॉ शाहिद हसन ने डॉ साहू के निधन पर शोक प्रकट किया है.
संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज में डॉ भुवनेश्वर अनुज की अध्यक्षता में डॉ साहू के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. रामलखन सिंह यादव कॉलेज में प्रभारी प्राचार्या डॉ मेधावती आर्या की अध्यक्षता में डॉ साहू को श्रद्धांजलि दी गयी. डॉ आर्या ने कहा कि वे काफी मिलनसार व मृदुभाषी थे. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement